- झामुमो पूर्वी सिंहभूम जिला समिति की बैठक उलियान में संपन्न
- पार्टी के सभी विधायक, केंद्रीय व जिला समिति के पदाधिकारी रहे मौजूद
Jamshedpur (Sunil Pandey) : झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि झारखंड की डेमोग्राफी चेंज होने की बार-बार बात कहने वाली भाजपा अपनी डेमोग्राफी चेंज होने की चर्चा नहीं करती है. आज भाजपा में उनके अपने लोगों से ज्यादा बाहरी लोगों का कब्जा है. विनोद पांडेय बृहस्पतिवार को कदमा के उलियाम में पूर्वी सिंहभूम झामुमो जिला की बैठक में भाग लेने के बाद मीडिया कर्मियों से बात कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : Gudabanda : महिला संयुक्त संकुल स्वावलंबी सहयोग समिति की वार्षिक आमसभा आयोजित
उन्होंने कहा कि देश की अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवान करते हैं. उक्त बल गृह मंत्रालय के अधीन है. ऐसे में दूसरे देश से अगर कोई प्रवेश कर रहा है, तो इसके लिए सीधे-सीधे केंद्र सरकार जिम्मेदार है. झारखंड सरकार का बचाव करते हुए विनोद पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार घुसपैठ का बहाना बनाकर राज्य सरकार को अस्थिर करना चाहती है. जो कभी सफल नहीं होगा. घुसपैठ का मुद्दा पूरी तरह केंद्र सरकार का मुद्दा है.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : शोक सभा में दी गई डॉ. गंगाधर पांडा को श्रद्धांजलि
भाजपा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि उक्त पार्टी में घुसपैठिये भर गए हैं. चाहे व झामुमो से आए हों, जेवीएम से आए हों, कांग्रेस से या अन्य दलों से. यह सर्वविदित है कि भाजपा में आजकल घुसपैठियों की ही चल रही है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति (मधु कोड़ा का नाम लेते हुए) को भाजपा कभी भ्रष्टाचारी, घोटालेबाज करती थी आज उसे गले लगाकर उसके साथ मंच साझा कर रही है.
इसे भी पढ़ें : रांची : कडरू तालाब में डूबकर नाबालिग की मौत, आक्रोशितों ने सड़क जाम की
राज्य सरकार की मंईयां योजना की चर्चा करते हुए उन्हें कहा कि अब तक 48 लाख महिलाओं को उक्त योजना का लाभ मिल चुका है. जिसमें भाजपा समेत अन्य दलों की समर्थक महिलाएं भी हैं. लेकिन सरकार योजना लागू करने में भेदभाव नहीं कर रही है. आंकड़े बताते हुए उन्होंने कहा कि विगत चुनाव में झामुमो को 28 लाख वोट मिले थे. जबकि मंईयां योजना का लाभ 48 लाख को मिला है. ऐसे में भेदभाव का आरोप निराधार है. उन्होंने कहा कि झामुमो संगठन पूरे राज्य में मजबूत है. पार्टी हमेशा चुनाव के लिए तैयार है. कार्यकर्ताओं की बैठक केवल एक प्रक्रिया है. जिससे कार्यकर्ता उत्साहित रहें तथा पार्टी की धार बरकरार रहे.
इसे भी पढ़ें : पूर्णिया: आईपीएस शिवदीप ने दिया इस्तीफा, राजनीति में आने की चर्चा
उलियान में बृहस्पतिवार को झामुमो पूर्वी सिंहभूम जिला समिति की बैठक में जिले के चारों विधानसभा के विधायक क्रमशः रामदास सोरेन (घाटशिला), मंगल कालिंदी (जुगसलाई), समीर मोहंती (बहरागोड़ा) एवं संजीव सरदार (पोटका) के अलावे जिला समिति एवं जिले के केंद्रीय समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे. जिसमें मोहन कर्मकार, शेख बदरूद्दीन, राजू गिरी, प्रमोद लाल समेत अन्य शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : IAS पूजा सिंघल की बेल पर ED कोर्ट में हुई सुनवाई
चंपाई का हश्र जनता देखेगी
चंपाई सोरेन से जुड़े एक सवाल के जवाब में झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि चंपाई सोरेन झामुमो में रहते हुए कोल्हान टाईगर थे. अब दूसरे दल में जाने के बाद उनकी यह उपाधि नहीं रही. क्योंकि पार्टी एवं कार्यकर्ता ही किसी को टाईगर बनाते हैं. चंपाई सोरेने जिस दल में गए हैं. आगामी चुनाव में जनता उनका हश्र देखी.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : जन सहभागिता से ही सफल होगा स्वच्छता अभियान- डीडीसी
राज्य में पुनः बनेगी झामुमो गठबंधन की सरकार: रामदास
बैठक में मौजूद घाटशिला के विधायक सह मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि झामुमो संगठन पूरे राज्य में मजबूत है. इसकी झलक बैठक में उपस्थिति से दिख रही है. उन्होंने कहा कि किसी के पार्टी छोड़कर जाने से चुनाव में कोई असर नहीं पड़ेगा. कोल्हान की सभी सीटों के साथ झामुमो गठबंधन पूरे राज्य में बेहतर प्रदर्शन करेगा तथा हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक बार पुनः झारखंड में सरकार बनेगी.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : परिवहन मंत्री ने जयपुर गांव में किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
Leave a Reply