Jamshedpur (Ashok kumar) : रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके त्रिपाठी आज और कल चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर रहेंगे. इस दौरान वे यात्री सुविधाओं को देखने के साथ-साथ थर्ड लाइन को भी देखेंगे. उनके आगमन की तैयारी सभी संबंधित स्टेशनों पर कर ली गयी है. रेल डीआरएम से लेकर सीनियर डीसीएम तक इसको लेकर पहले से ही सतर्क हो गये हैं. सभी संबंधित स्टेशनों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं.
इसे भी पढ़ें : सीरियल क्राइम में डॉन की तरह उभरा था परमजीत गैंग का पंकज दुबे
झारसुगड़ा, बंडामुंडा व राउरकेला में बढ़ेगी यात्री सुविधाओं
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अपने आगमन के दौरान झारसुगड़ा, बंडामुंडा, राउरकेला, सरडीहा के अलावा अन्य कई स्टेशनों में उतरकर यात्री सुविधाओं का जायजा लेंगे. इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में और बढ़ोतरी करने की भी योजना है. उसी को मूर्त रूप देने के लिये चेयरमैन का आगमन हो रहा है.
मेंस कांग्रेस करायेगा रेलकर्मियों की समस्याओं से अवगत
इधर चेयरमैन के आगमन को देखते हुए रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से रेल कर्मचारियों की समस्याओं से भी अवगतक कराने को लेकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है. जिन समस्याओं का समाधान मंडल स्तर पर करने में समय लग रहा है उसे ही चेयरमैन तक उठाने की योजना मेंस कांग्रेस की ओर से की गयी है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: गैंग से अलग होने पर परमजीत सिंह की अखिलेश ने घाघीडीह जेल में करवाई थी हत्या
Leave a Reply