Jamshedpur (Anand Mishra) : कोल्हान विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डॉ शुक्ला मोहांती को ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास ने अपना एकेडमिक सलाहकार नियुक्त किया है. इस आशय की अधिसूचना ओड़िशा राजभवन से जारी हो चुकी है. डॉ शुक्ला मोहांती का नाम झारखंड के जाने-माने शिक्षिविदों में शामिल है. डॉ शुक्ला मोहांती लंबे समय तक जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य रहीं. इस बीच उन्होंने वर्ष 2017 में कोल्हान विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर योगदान किया. उसके बाद पुनः जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य रहते हुए सेवानिवृत्त हुईं. जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज को यूजीसी से सेंटर फॉर एक्सीलेंस, नैक का ए ग्रेड, आटोनॉमस कॉलेज और उसके बाद यूनिवर्सिटी दर्जा डॉ शुक्ला मोहंती के नेतृत्व में ही प्राप्ता हुआ.
इसे भी पढ़ें : JSSC सचिवालय सहायक (CGL) परीक्षा 28 जनवरी और 4 फरवरी को
वर्ष 1981 में पटना से की थी करियर की शुरुआत
अर्थशास्त्री डॉ शुक्ला मोहांती ने पटना के गर्दनीबाग राजकीय महिला कॉलेज से अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद अपनी कार्यकुशलता के बल पर सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए प्राचार्य के पद तक पहुंचीं. जमशेदपुर में ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्य रहते हुए उन्होंने यहां बीएड की पढ़ाई की शुरुआत करायी. उसके बाद यहां के अन्य कॉलेजों में भी बीएड की पढ़ाई आरंभ हुई. उसके बाद वह जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज (अब जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी) की प्राचार्य बनायी गयीं. उसके बाद वहां उनके प्रयास से कई नये व्यवसायिक कोर्स की शुरुआत हुई.
Leave a Reply