- बहरागोड़ा से भाजपा की परिवर्तन यात्रा पहुंची पोटका
- चंपाई की बेइज्जती का बदला लेगी झारखंड की जनता
- जनता से किया वादा पूरा नहीं कर पाए
Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. पांच वर्ष पूर्व जनता से किया वादा अब तक पूरा नहीं कर पायी. स्वयं को आदिवासी का हितैषी बताने वाला एक आदिवासी (चंपाई सोरेन) को गद्दी से उतारकर स्वयं काबिज हो जाता है, यह कैसा हितैषी है. उसके राज्य में आदिवासी दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. झारखंड के लिए आंदोलन करने वालों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. अर्जुन मुंडा मंगलवार को पोटका के जुड़ी में आयोजित भाजपा की परिवर्तन यात्रा की सभा को संबोधित कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : यूसिल प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद तालसा टेलिंग पॉन्ड का कार्य शुरू
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले हेमंत सोरेन ने पांच लाख नौकरी देने, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने, महिलाओं को चूल्हा खर्च के लिए दो दो हजार रुपए बैंक खाते में देने का वादा कर सत्ता हासिल की. पांच वर्ष तक शासन किया लेकिन एक भी चुनावी वादा पुरा नहीं हुआ. आज चारों ओर बेरोजगारी का आलम है. उत्पाद विभाग में सिपाही की छह सौ पद के लिए पांच लाख युवाओं को धूप में दौड़ाया जा रहा है. जिसके कारण अबतक 17 युवाओं की मृत्यु हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें : Potka : पोटका में कल्पना सोरेन की सभा गुरुवार को, मंइया सम्मान यात्रा में होंगी शामिल
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि आदिवासी कि हितैषी सरकार करने वाले पांच वर्षों तक आदिवासियों की सुधि नहीं ली. एक संघर्षशील आदिवासी चंपाई सोरेन को कुर्सी से उतार कर स्वयं कुर्सी पर बैठ गया. क्या चंपाई सोरेन आदिवासी का बेटा नहीं हैं. यह जनजातीय समाज की बेइज्जती है. इसका बदला आदिवासी समाज जरूर लेगा. सरकार को आदिवासी हित से नहीं, बल्कि निजी हित से मतलब है. चुनावी वायदा पूरा नहीं कर सके तो महिलाओं को ठगने के लिए मंईयां योजना शुरू की. उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि अब राज्य में परिवर्तन जरूरी हो गया है, यह परिवर्तन राज्य के बेहतर भविष्य के लिए है. उन्होंने सभी से अपील की कि वह आने वाले विधानसभा चुनाव मे भाजपा का साथ देकर राज्य से वर्तमान सरकार को बदलने का काम करें.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : भाजपा की परिवर्तन यात्रा देर शाम पहुंची आदित्यपुर
बंगलादेशी घुसपैठियों को भाजपा भगाएगी : चंपाई सोरेन
भाजपा की परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में बंगलादेशी घुसपैठ इन दिनों गंभीर समस्या बनते जा रही है. इस समस्या से भाजपा ही निपट सकती है. भाजपा ने राज्य दिया, संताली को आठवीं अनुसूची में शामिल कराया. अब घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ही कर सकती है. कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए चंपाई सोरेन ने कहा कि कांग्रेस कभी भी आदिवासी मूलवासी की हितैसी नहीं रही. उसका इतिहास रहा है कि अपने कार्यकाल में उसने आंदोलनकारियों पर गोलियां चलवायी है. इसलिये राज्य में परिवर्तन जरूरी हो गया है. उन्होंने उपस्थित भीड़ से राज्य में परिवर्तन लाने के लिए भाजपा को चुनने की अपील की. उन्होंने जोर देकर कहा चुनाव में कोई भी ताकत भाजपा को सत्ता में आने से रोक नहीं सकती.
इसे भी पढ़ें : Chandil : स्कॉर्पियो के धक्के से एक की मौत, वाहन पलटने से तीन घंटे बंद रहा सड़क का एक लेन
सभा को सांसद बिद्युत बरण महतो, कार्यक्रम प्रभारी सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, ओडिशा के पूर्व मंत्री विशेश्वर टुडू, पूर्व विधायक मेनका सरदार, महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, दिनेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर पूर्व विधायक मेनका सरदार, सांसद प्रतिनिधि उपेंद्रनाथ सरदार राजू, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, अनील मोदी, रमेश हांसदा,मनोज कुमार सरदार, गणेश कुमार सरदार, मनोज राम, सुबोध झा, पार्षद सूरज मंडल, सविता सरदार, कविता परमार,सोनामनी सरदार,पार्वती मुंडा, कुसुम पुर्ती, मुखिया दुखनीमाई सरदार, मुखिया देवी भूमिज, जटाशंकर पांडेय, हलधर दास, रविंद्र सरदार, आनंद कुमार, संतोष भंज सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : केवी मेघाहातुबुरु के बच्चों ने बैंकिंग के बारे में जाना
Leave a Reply