Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज के उर्दू एवं बांग्ला विभाग में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया. इसमें स्नातक तथा स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि के तौर पर परीक्षा नियंत्रक सह बांग्ला विभाग के अध्यक्ष डॉ बीएन त्रिपाठी शामिल हुए. मातृभाषा पर बोलते हुए विभागाध्यक्ष डॉ अफसर काजमी ने कहा कि मातृभाषा वह भाषा है जो हमारी मां की तरफ से हमें मिलती है. अतः यह भाषा हमारी नजर में उतनी ही प्यारी है, जितनी प्यारी हमारी मां है. हमें हर संभव प्रयास करना चाहिए कि हमारी मातृभाषा फूले फूले, विकास करे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : आईपीएस अफसर को ‘खालिस्तानी’ बोले जाने पर सीजीपीसी के तेवर तल्ख
डॉ त्रिपाठी ने बताया कि मातृभाषा की लड़ाई जो बांग्लादेश में लड़ी गई वह दुनिया की अनोखी लड़ाई थी और उस लड़ाई ने संपूर्ण संसार को मातृभाषा की अहमियत बता दी. इस कार्यक्रम में डॉ तनवीर जमाल काजमी, डॉ शाहबाज अंसारी, डॉ ओमप्रकाश सिंह देव तथा मोहम्मद आसिफ विशेष रूप से शामिल हुए। इस कार्यक्रम में बच्चों की तरफ से भी गजलों और नज्मों की प्रस्तुति की. सफदर हारून तथा सद्दाम गनी ने ग़ज़लें पढ़ीं तथा नाफिया निशात में फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की नज्म सभा में सुनाई।सभा का संचालन प्रो गौहर अजीज ने किया.