- नेपाली सेवा समिति ने कवि भानुभक्त की मनाई जयंती
Jamshedpur (Ranjit Kumar Sharma) : नेपाली सेवा समिति भवन गोलमुरी में नेपाली आदि कवि भानुभक्त आचार्य की जयंती शनिवार को धूमधाम से मनाई गई. नेपाली समाज द्वारा पहली बार “भानुभक्त जयंती” मनाई गयी है. सर्वप्रथम कमिटी के पदाधिकारियों ने भानुभक्त आचार्य की तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें नमन किया. मंच का संचालन समिति के महासचिव शंकर थापा ने किया. उन्होंने कहा कि भानुभक्त आचार्य की देन है कि आज सभी नेपाली समाज में भाषा के प्रयोग में निरंतरता है. समिति के अध्यक्ष विजय कुमार दमाई ने भानुभक्त आचार्य को खदा (अंगवस्त्र) पहनाकर नमन किया. विजय कुमार दमाई ने कहा कि किसी भी देश के विकास में भाषा का काफी योगदान रहता है, क्योंकि भाषा हमें संस्कृति एवं संस्कार सिखाती है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : चूल्हा प्रमुख सम्मेलन में शामिल होंगे सुदेश महतो
यह स्वस्थ भारत के निर्माण में सहायक होता है. उस जमाने में प्रत्येक घर में पुराण कथा का प्रचलन ज्यादा था, क्योंकि संस्कृत भाषा का ज्यादा प्रयोग होता था. इससे नेपाली समाज के लोगों को पढ़ने और लिखने में कठिनाई होती थी, परंतु आदि कवि ने नेपाली भाषा में कविता लेखन करते हुए, भाषा को एकसूत्र में बांधकर रखा. उसके बाद उनको आदि कवि की उपाधि मिली. परिषद के चेयरमैन गोपाल सिंह थापा ने कहा कि वाल्मिकी रामायण का नेपाली भाषा में अनुवाद कर इन्होंने प्रसिद्धि पाई. अंत में कमिटी के कोषाध्यक्ष भीम प्रसाद वास्ताकोटी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में केंद्रीय कमिटी के पदाधिकारी एवं सदस्य, परिषद के चेयरमैन एवं सदस्य साथ में आजीवन सदस्य उपस्थित थे.
Leave a Reply