Jamshedpur (Sunil Pandey) : कांग्रेस नेता पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार के जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में विकास एवं ज्वलंत मुद्दों से जुड़े सवाल उठाए जाने पर विधायक सरयू राय ने जोरदार पलटवार किया. सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर विधायक सरयू राय ने डॉ. कुमार को झूठ, फरेब और अज्ञान का चलता-फिरता नमूना करार दिया. विधायक ने कहा कि 2014 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद 10 साल तक गायब रहने के बाद 2024 में विधानसभा चुनाव लड़ने की लालच में वे जमशेदपुर पूर्वी की जनता के सामने हाथ पसार रहे हैं. लेकिन विगत पांच वर्ष में जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में विकास के कितने कार्य हुए हैं यह उन्हें नहीं दिखता.
इसे भी पढ़ें : Chandil : देवलटांड में एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को डायरिया
मोहरदा परियोजना पर सांसद रहते नहीं उठाई आवाज
सरयू राय ने कहा डॉ. अजय जिस अवधि में सांसद थे, उस समय भी मोहरदा पेयजल परियोजना की समस्या थी. एक बार भी इन्होंने आवाज नहीं उठायी. अब जब विगत पांच वर्षों में मोहरदा पेयजल परियोजना में काफी सुधार हुआ है और इसका फेज-2 शुरू होने जा रहा है, तब डॉ. अजय कुमार को मोहरदा योजना की याद आ रही है. उन्हें शायद नहीं पता कि मोहरदा पेयजल परियोजना का परिचालन जुस्को (अब टीएसयूआईएल) कर रही है. जब भी प्रदूषित पेयजल की आपूर्ति होती है तो केवल मैं ही इसपर सवाल उठाता हूं, इसे ठीक कराता हूं. डॉ. अजय इस बारे में टाटा स्टील के अधिकारियों से जानकारी ले लें और उनके विरुद्ध आवाज उठाने की हिम्मत करें. विधायक ने कहा कि वे जमशेदपुर में सीधे चांडिल डैम के पानी से पेयजल आपूर्ति की मांग कर रहे हैं. पर झारखंड सरकार इसे नहीं मान रही है. क्या डॉ. अजय मेरे साथ हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत करेंगे?
इसे भी पढ़ें : Adityapur : राष्ट्रपति के सुरक्षा प्रहरी रहे महातम राय का निधन
हिम्मत है तो डॉ. अजय कुमार कंपनियों के खिलाफ मुंह खोलें
जमशेदपुर वासियों को मालिकाना हक देने के मामले में कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने 2018 में 20 डिसमिल तक जमीन लीज देने का निर्णय किया है. यह निर्णय बदलने का प्रस्ताव सरकार के सामने विचाराधीन नहीं है. इस मामले में डॉ. अजय को कठघरे में खड़ा करते हुए विधायक सरयू राय ने कहा कि वास्तव में जमशेदपुरवासियों को मालिकाना हक देने का विरोध डॉ. अजय कुमार की झारखंड सरकार ही कर रही है. ऐसे में अज्ञानता में सवाल करना डॉ. अजय के फरेब का इससे बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है. जेम्को से साउथ गेट तक सड़क की बदहाली और यातायात समस्या पर विधायक ने कहा कि उनके प्रयास से पूर्वी विधानसभा में कई सड़कों का निर्माण हुआ है. जेम्को-साउथ गेट सड़क से टाटा स्टील की कई अनुषंगी ईकाइयों की गाड़ियां आना-जाना करती हैं. कहा कि अगर हिम्मत है तो डॉ. अजय कुमार कंपनियों के खिलाफ मुंह खोलें. लेकिन वे वैसा नहीं करेंगे. इसी तरह इन्द्रा नगर-कल्याण नगर बस्तियों के घरों को तोड़ने के मामले में भी उनका सफेद झूठ जनता के सामने आ गया है. बड़े वकील खड़े करने के उनके दावे दिखावा साबित हुए.
इसे भी पढ़ें : Dumaria : सहायक अध्यापक बिदेशी गोप का निधन
Leave a Reply