आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला खाद्य सुरक्षा मिशन का जिला सभागार में बैठक
कृषि को बढ़ावा, विस्तार व प्रशिक्षण पर खर्च होंगे 2.32 करोड़
Jamshedpur (Sunil Pandey) : आत्मा (एग्रीकल्चर टेक्नालॉजी मैनेजमेंट एजेंसी) की शासकीय निकाय एवं जिला खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक में उपायुक्त समेत विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान चालू वितीय वर्ष 2024-25 में आत्मा, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत किये जाने वाले कृषक गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई. उपायुक्त सह अध्यक्ष आत्मा अनन्य मित्तल ने मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने, बेहतर जल प्रबंधन एवं दलहन की खेती से संबंधित बेहतरीन तकनीक की जानकारी प्राप्त करने के लिए वैसे संस्थान में किसानों को भेजने एवं कृषक गोष्ठी जैसे कार्यक्रमों में विशेष रूप से फोकस करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो भी एक्टिविटी की जाय, उसकी विस्तृत कार्यक्रम विवरणी वरीय पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आईटीडीए देने तथा स्वीकृति प्राप्त कर करने के लिए कहा.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : जेल जाने के भय से चोरों ने बकरी लौटा दी
जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा विवेक बिरूआ ने बताया कि इस वर्ष आत्मा, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत जिला प्रसार कार्य योजना हेतु कुल 2 करोड़, 32 लाख, 53 हजार रुपया स्वीकृत है. उक्त राशि खर्च करने के लिए आत्मा शासकीय निकाय ने स्वीकृति प्रदान की. कार्ययोजना के तहत अनुसार कृषक गतिविधियों को बढ़ावा देना, राज्यस्तरीय एवं अंतरराज्यीय प्रशिक्षण के लिए किसानों को भेजने, प्रदेश एवं जिलास्तरीय प्रशिक्षण, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कृषक गोष्ठी आदि आयोजित करना है. कार्य योजना के तहत 40 ईकाई में मशरूम उत्पादन, सभी प्रखण्डों में एक-एक कृषक पाठशाला खोलना, महिला समूहों का क्षमता विकास, जिला स्तरीय कृषि मेला आदि गतिविधियों का संचालन करना शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Chandil : ईचागढ़ बीइइओ के समर्थन में आगे आए शिक्षक, बैठक की
बैठक में वरीय पदाधिकारी सह परियोजना निदेषक, आईटीडीए दीपांकर चौधरी, जिला परिषद सदस्य पार्वती मुंडा, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन सह जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक आत्मा, क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिक, गैर सरकारी संस्था टैगोर सोसाइटी एवं कृषक प्रतिनिधिगण उपस्थित थे.
Leave a Reply