दोस्तों ने बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे लगातार हो रही तेज बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा पांच पंचायत के लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कटाChakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र में सोमवार की रात से ही बारिश का कहर जारी है. दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इससे भारी नुकसान हुआ है. सभी नदी नाले उफान पर हैं. बंगलाटांड़ में विजय नदी में नहाने के दौरान 22 वर्षीय युवक बह गया. वहीं बंदगांव प्रखंड के कराईकेला पंचायत के बरडीह गांव के समीप संजय नदी पर बने पुल का डायवर्सन बह गया है. दूसरी ओर आनंदपुर मुख्य बाजार का सापू नाला पर निर्मित पुल पूरी तरह से डूब गया. पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. वाहनों और लोगों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-motivate-farmers-for-production-of-coarse-grains-dc/">Jamshedpur
: मोटे अनाज के उत्पादन के लिए किसानों को करें प्रेरित – डीसी
स्थानीय लोगों ने भी युवक की काफी खोजबीन की
alt="" width="600" height="400" /> जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के बंगलाटांड स्थित विजय नदी में दोस्तों के साथ नहाने के दौरान 22 साल का युवक नदी के तेज बहाव में बह गया. उसकी मंगलवार दोपहर तक खोजबीन जारी थी. बताया जाता है कि चक्रधरपुर के बंगलाटांड निवासी अयूब मिस्त्री का 22 वर्षीय पुत्र अशरफ मंगलवार को अपने कुछ दोस्तों के साथ बंगलाटांड स्थित विजय नदी में नहाने गया था. नहाने के दौरान ही वह नदी के तेज बहाव में बह गया. इस बीच कुछ दोस्तों ने उसे नदी में बहता देख बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की. कई स्थानों और नदी घाट पर जाकर लोगों ने अशरफ की खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया. इस संबंध में अशरफ के भाई परवेज ने बताया कि घर में बताकर मैं भी अपने भाई के साथ नदी में नहाने आया था, जैसे ही वह नहाकर नदी के दूसरे छोर की ओर जा रहा था, तेज बहाव में बह गया. इधर घटना को लेकर अशरफ के परिजन व स्थानीय लोग उसकी खोजबीन में जुटे हुये थे. खबर लिखे जाने तक युवक का कहीं पता नहीं चल पाया था. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-thieves-returned-the-goat-due-to-fear-of-going-to-jail/">Kiriburu
: जेल जाने के भय से चोरों ने बकरी लौटा दी
पांच गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क
इधर बंदगांव प्रखंड की कराईकेला पंचायत के बरडीह गांव के समीप में संजय नदी में बन रहे पुल का डायवर्सन भारी बारिश से बह गया. इससे पांच गांव के लोग प्रखंड मुख्यालय से कट गये. डायवर्सन बह जाने की सूचना ग्रामीणों ने प्रखंड प्रमुख पीटर घनश्याम तियु को दी. प्रमुख घटना वहां पहुंचे और ग्रामीणों से कहा कि पुल निर्माण की अवधि एक वर्ष बीतने के बावजूद भी निर्माण कार्य नहीं हो पाया है. बिल्डर दो महीने से डायवर्सन को ठीक नहीं कर पाया है. पुल का डायवर्सन बह जाने से पांच पंचायत के सैकड़ों लोगों और स्कूली बच्चों को आवागमन में परेशानी हो रही है. दर्जनों गांव के ग्रामीणों को स्वास्थ्य, रोजगार व शिक्षा से संबंधित परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि डायवर्सन तो बह गया है, लेकिन इसकी वैकल्पिक व्यवस्था अविलंब होनी चाहिए, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत ना हो. प्रमुख ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्दी इसका समाधान निकाला जाएगा. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-thieves-returned-the-goat-due-to-fear-of-going-to-jail/">Kiriburu: जेल जाने के भय से चोरों ने बकरी लौटा दी