Jamshedpur (Ranjit Kumar Sharma) : चाकुलिया मुस्लिम बस्ती स्थित जामा मस्जिद के इमाम अब्दुल अजीज को कई दिनों से हृदय रोग की परेशानी है. जमशेदपुर के अस्पतालों में सारा जांच करवाने के बाद उन्हें बताया गया कि उनके हृदय की दो धमनियों में 80 प्रतिशत ब्लॉकेज है. उन्हें तुरंत ऑपरेशन करवाना होगा. आर्थिक चुनौतियों के कारण वे बिना इलाज करवाए घर आ गए. बस्तीवासी मजहर हुसैन ने इलाज में लगने वाले बड़े खर्चे से राहत दिलाने हेतु पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से आग्रह किया. बुधवार को कुणाल अब्दुल अजीज से मिलने उनके घर पहुंचे और उनकी सारी रिपोर्ट देखने के बाद रिम्स, मेडिट्रीना, टीएमएच और अपूर्व ईशान अस्पतालों के डॉक्टरों और प्रबंधन से रिपोर्ट साझा की. उनसे बात कर अविलंब अब्दुल अजीज के हृदय के ऑपरेशन में मदद का आग्रह किया. सभी ने आश्वस्त किया कि इलाज में पैसे आड़े नहीं आएगा और हर संभव आर्थिक छूट दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : श्रीशनि देव भक्त मंडली का केंद्रीय कार्यालय खुला
अब्दुल अजीज ने कहा कि उनकी पहली पसंद रिम्स के डॉ प्रशांत हैं. कुणाल ने टेलीफोन पर डॉ प्रशांत से बात की और अब्दुल की गंभीर बीमारी का इलाज जल्द से जल्द करवाने को कहा. उन्होंने आश्वस्त किया कि उनके ऑपरेशन की तारीख गुरुवार को ही ओपीडी में सारी आवश्यक जांच करके बता देंगे और यथासंभव कोशिश होगी कि मरीज पर कोई आर्थिक बोझ नहीं आए. अब्दुल अजीज गुरुवार को रांची के लिए रवाना होंगे. कुणाल ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना कि वे जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगे. मौके पर असगर खान, मिनहाज अख्तर, योगेंद्र सिंह, इंजमाम खान, मोहमम्द शमीम, मोहम्मद राजू, कमल लोचन बेरा, संजय सिंह, सूरज दोलाई समेत कई लोग उपस्थित थे.