Jamshedpur:सोनारी स्थित स्पेशल एडॉप्शन एजेंसी( विशेष दत्तक ग्रहण संस्था) सहयोग विलेज में दो दिनों में तबीयत बिगड़ने के कारण छह बच्चों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें से एक साल की एक बच्ची तथा दो माह के बच्चे( कम वजन) की मौत हो गयी है. मामले की जानकारी मिलने पर बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की के नेतृत्व में सीडब्लूसी की टीम ने एमजीएम अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. डायरिया के कारण बच्चों की तबीयत खराब होने की बात कही जा रही है.
अन्य बच्चों की भी होगी स्वास्थ्य जांच
स्पेशल एडॉप्शन एजेंसी में रह रहे अन्य बच्चों की स्वास्थ्य जांच की तैयारी की जा रही है. सीडब्लूसी की सदस्यों ने बताया कि तबीयत खराब होने पर 16 नवंबर को एक साल की बच्ची को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पांच अन्य बच्चों को मंगलवार को भर्ती कराया गया. इसमें से दो माह के बच्चे का वजन काफी कम था. मंगलवार-बुधवार की देर रात एक साल की बच्ची तथा दो माह के बच्चे की मौत हो गयी. बुधवार को सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की, सदस्य आलोक भास्कर, लखी दास, रंजीत प्रसाद सिन्हा ने एमजीएम अस्पताल पहुंच कर डॉक्टरों तथा अस्पताल अधीक्षक से पूरे मामले की जानकारी ली और मौत के कारण तथा मेडिकल रिपोर्ट की मांग की है.
इसे भी पढ़ें – कोरोना का साया और राजनीति की माया
बच्चों का मौत की हो रही है जांच
सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की ने कहा कि सोनारी स्थित स्पेशल एडॉप्शन एजेंसी में तबीयत खराब होने पर सोमवार और मंगलवार को छह बच्चों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें से एक साल की एक बच्ची और दो माह के एक बच्चे की मौत हो गयी है. बच्चों की तबीयत डायरिया से खराब होने की जानकारी दी गयी है, जिसकी जांच की जा रही है. एक बच्चे को उसकी मां ले गयी है तथा शेष तीन बच्चों को एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. एमजीएम अस्पताल प्रबंधन ने तीन बच्चों का बेहतर इलाज का भरोसा दिया है.
इसे भी पढ़ें – ट्रंप ने चुनाव में धांधली का खंडन करने वाले बड़े अधिकारी को हटाया