- गोकुलनगर में ट्यूशन जा रही आठ वर्षीय बच्ची पर किया हमला
- भाजपा नेता ने नगर निगम पर लगाया लापरवाही का आरोप
Jamshedpur (Sunil Pandey) : मानगो नगर निगम क्षेत्र में इन दिनों कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. आए दिन किसी न किसी को कुत्ते काट रहे हैं. शुक्रवार की शाम गोकुलनगर में अपने घर से ट्यूशन जा रही अनिश्री नामक आठ वर्षीय बच्ची को दो कुत्तों ने घेरकर हमला कर दिया. घटना के समय बच्ची की मां साथ में थी. उसके हल्ला करने पर अलग-बगल के लोग जुटे उसके बाद कुत्ते भागे. घटना के बाद बच्ची ट्यूशन नहीं जाकर अपने घर आयी. जहां से उसकी मां चिकित्सक के पास ले गई. वहीं शनिवार की सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे तीन लोगों पर कुत्तों ने हमला किया. तीनों व्यक्तियों ने किसी तरह भागकर कुत्तों से अपना पीछा छुड़ाया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : वार्ड 17 में लगा मतदाता पहचान पत्र सुधार कैंप
दूसरी ओर मानगो नगर निगम क्षेत्र में कुत्तों का आतंक बढ़ने पर भाजपा नेता विकास सिंह ने नगर निगम की लापरवाही करार दिया. उन्होंने कहा कि आवार कुत्तों पर नकेल कसने के लिए कई बार लिखित तौर पर शिकायत की गई. इस दिशा में कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया. लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि निगम में बगैर हंगामा, तालाबंदी के कुछ काम नहीं होता है. जल्द लोगों को गोलबंद करके उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : जर्जर सड़क पर एसडीएम कोर्ट में जेएआरडीसीएल के एमडी तलब
[wpse_comments_template]