- घर में सोए परिजनों का कमरा बाहर से बंद कर घटना को दिया अंजाम
Jamshedpur (Sunil Pandey) : मानगो थानान्तर्गत उलीडीह के टैंक रोड़ में रहने वाले अभिषेक श्रीवास्तव के घर से शनिवार की रात चोरों ने नकद, जेवरात समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. चोरी करने के दौरान चोरों ने जिस कमरे में परिवार के लोग सोए हुए थे, उसे बाहर से बंद कर दिया. उसके बाद आराम से आलमीरा तोड़कर उसमें रखा नकद 20 हजार समेत एक स्मार्ट फोन, चांदी की पायल, सोने की कान की बाली सहित दैनिक उपयोग के जेवर चोरी कर लिए. रात में ही घटना की जानकारी परिजनों को हो गई, लेकिन बाहर से दरवाजा की कुंडी बंद रहने के कारण वे चाहकर भी बाहर नहीं निकल पाए.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : कोयड़ा ब्वायज ने रॉक्सी को 1-0 से हरा खिताब जीता
इस बीच चोर सारा सामान लेकर फरार हो गए. किसी तरह दरवाजा तोड़कर अभिषेक श्रीवास्तव बाहर निकले. तब तक चोर फरार हो चुके थे. अभिषेक श्रीवास्तव ने इसकी सूचना मानगो थाना को दी. सूचना के बाद पुलिस पहुंची तथा छानबीन की. अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि बरसात के कारण नीचे के कमरे में पानी भर जाता है. इसलिए पूरा परिवार छत पर बने एक कमरे में सोया हुआ था. रात डेढ़ बजे के आस-पास नीचे के कमरे में आवाज आयी तो उनकी पत्नी की नींद खुली. उन्होंने अभिषेक श्रीवास्तव को जगाया जब वे उठकर बाहर निकलने के लिए अपने कमरे का दरवाजा खोले तो वह नहीं खुला. उन्हें अनुमान हो गया कि चोरों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया है. काफी प्रयास के बाद वे दरवाजा तोड़कर बाहर निकले. तब तक चोर फरार हो चुके थे. नीचे के कमरे में जाकर देखा तो आलमीरा का दरवाजा खुला तथा उसमें रखा सामान गायब है. उन्होंने रात में इधर-उधर खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : ग्रामीणों ने जताया रोष, कहा- पुल नहीं तो वोट नहीं
दूसरी ओर सूचना मिलने के बाद सुबह भाजपा नेता विकास सिंह अभिषेक श्रीवास्तव के घर पहुंचे. उन्होंने घटना से पुलिस को अवगत कराया. साथ ही घर के इर्द-गिर्द जाकर खोजबीन की. उन्होंने बताया कि उलीडीह टैंक रोड में गलत तरीके से नाले का निर्माण किया गया है. इसके कारण हल्की बारिश में भी पूरा घर जलमग्न हो जाता है. बीते दिनों लगातार बारिश के कारण पूरे घर में पानी भर गया था. इसके कारण अभिषेक श्रीवास्तव पूरे परिवार के साथ छत पर बने कमरे में सोए हुए थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : जनता की समस्याओं को उनसे जुड़ कर दूर करें – दीपक बिरुवा
Leave a Reply