: रामगढ़ थाना के हाजत में आत्महत्या मामले का जांच करेगी CID, थाना प्रभारी हुए थे निलंबित
वीडियो वायरल होना बना चर्चा का विषय
वीडियो वायरल होते ही पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां एक ओर उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज साइबर अपराध कम करने के लिए कुख्यात करमाटांड़ में युवाओं को किताब से जोड़ने की कवायद आरंभ कर रखे है. वहीं दूसरी ओर पुस्तकालय के उद्घाटन के समय सीडीपीओ का गेम खेलते वीडियो वायरल होना चिंता का विषय है. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/palamu-jal-sahia-sangh-gave-one-day-sit-in-at-mlas-residence/19587/">रांची:एयर इंडिया की विमान सेवा पांच दिन रद्द रहेगी
पजल वीडियो गेम खेलने में मशगुल रही
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का सामुदायिक पुस्तकालय उदघाटन के दरम्यान वीडियो गेम खेलने की दिलचस्पी कही वरीय पदाधिकारियों की सोच पर पानी न फेर दे. उन्हें मंचासीन वरीय पदाधिकारियों की परवाह भी नहीं रहा और पूरे कार्यक्रम में पजल वीडियों गेम खेलने में मशगुल रही. जिस कारण कार्यक्रम उपस्थित भीड़ की नजरें भी उक्त पदाधिकारी के वीडियो गेम पर टिकी थी. उन्हें फुर्सत ही नहीं रहा कि सामुदायिक पुस्तकालय के उद्घाटन समारोह के दौरान वरीय पदाधिकारियों के वक्तव्य को सुनें. इसे भी पढ़ें -नई">https://lagatar.in/new-delhi-10th-round-meeting-of-farmers-and-government-government-ready-to-stay-agricultural-laws/19593/">नईदिल्लीः किसानों और सरकार की 10वें दौर की बैठकः कृषि कानूनों पर रोक के लिए सरकार तैयार
30 वां सामुदायिक पुस्तकालय का शुभारंभ हुआ
करमाटांड़ थाना क्षेत्रन्तर्गत फोफनाद पंचायत के रटनियां गांव में जिले का 30 वां सामुदायिक पुस्तकालय का शुभारंभ हुआ. वहीं मोहनपुर गांव में 31 वां पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया. मौके पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक रामवृक्ष महतो,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अंजना दास,बीडीओ पल्लवी सिन्हा,अंचलाधिकारी सच्चिदानंद वर्मा और सीडीपीओ रुनू मिश्रा मंचासीन थी. इसे भी पढ़ें -रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-naxalites-accused-of-killing-spo-devanand-and-mahavir-munda-arrested/19589/">रांचीःSPO देवानंद और महावीर मुंडा की हत्या में शामिल नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे
कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही
सामुदायिक पुस्तकालय के उद्घाटन समारोह में काफी संख्या में महिलाएं पहुंची थी जहां जिले में अब तक सीएसआर मद से 31 सामुदायिक पुस्तकालय की स्थापना हो चुकी है. वही करमाटांड़ प्रखंड में अब तक 07 सामुदायिक पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया है. इसे भी पढ़ें -पलामू:">https://lagatar.in/palamu-sdo-inspects-state-food-corporation-warehouse-located-in-hariharganj-block/19584/">पलामू:हरिहरगंज प्रखंड स्थित राज्य खाद्य निगम गोदाम का एसडीओ ने किया निरीक्षण

Leave a Comment