Search

जामताड़ा: शराबी पोते ने दादी की पीटकर की हत्या, होगी जांच

Jamtara: घटना थाना क्षेत्र के मदनाडीह गांव का है. राय टोला में शनिवार को दिन के 4 बजे पोते ने अपनी 75 वर्षीय दादी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बाद में आरोपी पोता आज ग्रामीणों के सहयोग से मृतका के शव का अंतिम संस्कार करना चाहता था. लेकिन ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. इसके बाद मृतका की बेटी विनती देवी एवं इनोती देवी ने पुलिस को हत्या की घटना की सूचना दी. फिर पुलिस ने रायटोला पहुंचकर घटना की जानकारी ली. मृतका की पहचान ओझली देवी के रूप में हुई है. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि शनिवार को आरोपी मनोज राय शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा. नशे की हालत में उसने अपनी दादी को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. इस कारण दादी की मौत हो गई. मौत की घटना के बाद रातभर शव को घर के अंदर ही रखा. जिसकी भनक ग्रामीणों को भी होने नहीं दी. इसे भी पढ़ें-रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-maithili-organization-will-launch-a-movement-to-bring-back-the-jaynagar-express/20560/">रांचीः

जयनगर एक्सप्रेस को वापस लाने के लिए मैथिली संगठन करेगा उग्र आंदोलन ग्रामीणों ने कहा कि हमलोगों को बताया गया कि दादी की मौत हो गई है. उनका अंतिम संस्कार किया जाना है. लेकिन ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. ग्रामीणों ने परिवालों को स्पष्ट कह दिया कि यह हत्या की घटना है. इस कारण पहले पुलिस को जानकारी देनी होगी. इसे भी देखें- घरवालों का कहना है कि हत्यारोपी मनोज राय शराबी है. अक्सर शराब पीकर लोगों से झगड़ता रहता है. कई बार वह अपनी मां से भी मारपीट कर चुका है. शराब की लत से परेशान होकर पत्नी भी मायके चली गई है. सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार ठाकुर ने बताया कि हत्यारोपी मनोज राय के कांड की जांच की जा रही है. नारायणपुर थाना कांड संख्या 13/21 में दर्ज कर भादवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश की जा रही है. इसे भी पढ़ें- 14वें">https://lagatar.in/strike-on-the-39th-day-of-14th-finance-employees-union-employee-hec-main-gate-remained-closed-for-the-second-day/20559/">14वें

वित्त कर्मचारी संघ के कर्मचारियों का 39वें दिन धरना जारी, दूसरे दिन भी एचईसी का मुख्य गेट रहा बंद

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp