Jamtara : बंगाल कैशकांड में गिरफ़्तार जामताड़ा के कांग्रेस विधायक डॉ.इरफ़ान अंसारी अब अपने घर में सहयोगियों के ही निशाने पर हैं. 4 अगस्त को झामुमो ने सुभाष चौक पर विधायक इरफ़ान अंसारी का पुतला दहन कर जमकर नारेबाज़ी की. झामुमो के करमाटांड़ प्रखंड अध्यक्ष जमीरूद्दीन अंसारी ने कहा कि विधायक इरफान अंसारी ने जामताड़ा विधानसभा के अल्पसंख्यक और आदिवासी मतदाताओं के जनादेश का अपमान किया है. 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड वोटों से जनता ने उन्हें जीत दिलाई. मतदाताओं के उसी जनादेश और भरोसे का गुवाहटी में भाजपा के साथ सौदा कर झारखंड की सरकार को अस्थिर करने की साजिश रच रहे थे. कहा कि जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी के प्रति यहां के मतदाताओं में काफी आक्रोश है. जिसका खामियाजा आने वाले चुनाव मे भुगतना होगा.
जमीरूद्दीन अंसारी ने कहा कि जामताड़ा विधानसभा की कई ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें मॉनसून सत्र में शामिल होना चाहिए था. परंतु पद पाने की चाहत ने उन्हें सलाखों के पीछे ढकेल दिया है. कहा कि झामुमो सुप्रीमो से जामताड़ा विधानसभा में पार्टी का प्रत्याशी उतारने की मांग की जाएगी. इस अवसर पर झामुमो के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : जामताड़ा : चमेली देवी ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात