
Manoharpur (Ajay Singh) : गुरुवार शाम मनोहरपुर तुरी टोला निवासी 22 वर्षीय युवती रीना कुमारी फिनाइल पी ली. इससे युवती की स्थिति गंभीर हो गई. युवती को गंभीर स्थिति में मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां स्थानीय चिकित्सकों की देख रेख में युवती का इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक युवती टॉनिक दवा पीने के बदले फिनाइल पी ली. इससे युवती की हालात दयनीय हो गई. युवती की दयनीय स्थिति को देखते हुए परिजनों ने मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया. वहां स्थानीय चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : देवघर : खोले गये बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्र, 17 लाख 41 हज़ार रूपये दान में प्राप्त
Subscribe
Login
0 Comments