Search

जामताड़ा : विधायक इरफान अंसारी के आवास के समक्ष ग्राम प्रधानों ने किया प्रदर्शन

Jamtara: संथाल परगना के अनुसूचित क्षेत्रों में परंपरागत ग्राम प्रधान परिषद गठन करने समेत तीन सूत्री मांग को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया गया. ग्राम प्रधान संघ जिला इकाई ने थाना रोड स्थित कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी के आवासीय परिसर में जमकर प्रदर्शन किया गया. सर्वप्रथम ग्राम प्रधान गांधी मैदान में जुटे. जहां जिला स्तरीय बैठक के उपरांत जुलूस की शक्ल में ग्राम प्रधान का काफिला थाना रोड स्थित विधायक आवास पहुंचा. आवास के बाहर ग्राम प्रधानों ने एसपीटी, सीएनटी एक्ट में छेड़छाड़ बंद करो, संथाल परगना के अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम प्रधान परिषद गठन करो, परंपरागत ग्राम प्रतिनिधियों का सम्मान राशि में बढ़ोतरी करें, ग्राम प्रधान एकता जिंदाबाद आदि नारे लगाए गए. मौके पर आवासीय परिसर में चल रहे प्रदर्शन स्थल पर पहुंच कर विधायक अंसारी ने ग्राम प्रधान के शिष्टमंडल से मांग से संबंधित जानकारी प्राप्त किया. विधायक ने मांगों को जायज बताते हुए कहा की हेमंत सोरेन की सरकार आदिवासी मूलवासी का विकास चाहती है. आगामी 26 फरवरी से शुरू होनेवाले विधानसभा सत्र में ग्राम प्रधान के सभी मांगों को विधानसभा के पटल पर रखते हुए सकारात्मक पहल की मांग की जाएगी. महागठबंधन सरकार पर विश्वास रखिए सभी मान समय पर पूरी कर दी जाएगी. इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/dhanbad-mass-drug-administration-to-eradicate-filaria-from-february-22-to-27/25645/">रांची:

रेलवे के छह कर्मचारी कोरोना पॉजिटीव, कर्मियों में खलबली

ऑफलाइन वसूली कर, ऑनलाइन राशि जमा

गांधी मैदान में संपन्न बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि, पिछले 2 वर्षों से बाधित मालगुजारी राशि वसूली के लिए जिला प्रशासन ग्राम प्रधान के लोग में वन लाइन सूली की स्वीकृति दे. इसके लिए जिला प्रशासन को ग्राम प्रधान के नाम पर एनआईसी में लॉगिन तैयार करना चाहिए. ताकि ग्राम प्रधान रही है तो उसे ऑफलाइन मालगुजारी वसूली कर ग्राम प्रधान के लॉगिन में ऑनलाइन राशि जमा कर सकेंगे. यह भी निर्णय लिया गया कि, समय पर आवंटन राशि प्राप्त नहीं होने के कारण ग्राम प्रधान समेत, अन्य परंपरागत ग्राम स्तरीय सामाजिक प्रतिनिधियों को समय पर सम्मान राशि का भुगतान नहीं हो पाता है. जिला प्रशासन समय से पूर्व राज्य मुख्यालय से आवंटन राशि प्राप्त करें. बैठक के अंत में ग्राम प्रधान संघ के नारायणपुर प्रखंड संरक्षक सिकंदर अंसारी के हत्या की कड़ी निंदा की गई. जिला प्रशासन से हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई. अंसारी के मृत आत्मा की शांति को लेकर 2 मिनट का मौन व्रत धारण किया गया. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-momin-conference-appeals-to-people-to-come-together-on-secularism/25638/">हजारीबाग:

मोमिन कॉन्फ्रेंस ने सेकुलरिज्म पर लोगों से साथ आने की अपील की

अजीत दुबे ने की बैठक की अध्यक्षता

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजीत दुबे ने की. बैठक में जिला महामंत्री शिवलाल मुर्मू, जिला संयोजक मीडिया प्रवक्ता अरविंद ओझा, जामताड़ा प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक, फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष सुशील हेंब्रम, नारायणपुर प्रखंड सचिव मंसूर अंसारी, कर्माटांड़ प्रखंड अध्यक्ष धनंजय सिंह,नाला से निर्मल मंडल,अब्दुल हेय, सुल्तान अंसारी, मृत्युंजय सिंह, सेवासीष सरखेल, गोपाल सिंह, अब्दुल रज्जाक, जिओनी हेंब्रम, लतीफ मियां, गोवर्धन सिंह सलीम अंसारी आदि ग्राम प्रधान शामिल थे. एक क्लिक पर पाएँ ताज़ातरीन खबरें -   https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news">https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news">https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp