Ranchi : शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के 175 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें रांची से 59, बोकारो से 25, देवघर से 5, धनबाद से 23, दुमका से 3, पूर्वी सिंहभूम से 28, गढ़वा से 3, गिरिडीह से 1, गोड्डा से 3, गुमला से 2, जामताड़ा से 1, खूंटी से 1, कोडरमा से 2, पलामू से 2, रामगढ़ से 8, सरायकेला से 7, सिमडेगा से 1, पश्चिमी सिंहभूम से 1 मरीज की पुष्टि हुई है. राज्य में अबतक कुल 1 लाख 7 हजार 332 केस आ चुके हैं. इसके साथ ही झारखंड में एक्टिव केस की संख्या 2430 हो गयी है. बात करें कोरोना से मरने वालों की तो शनिवार को 6 मरीजों ने जान गंवा दी है. झारखंड में अबतक 945 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
इसे पढ़ें – ECL के CMD ने की संयुक्त जेसीसी सदस्यों से हड़ताल न करने की अपील