Ranchi : झारखंड में जहां कोरोना की जांच की रफ्तार बढ़ने से लगातार बड़ी संख्या में नए संक्रमितों की पहचान हो रही है, वहीं पुराने मरीज तेजी से संक्रमणमुक्त भी हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें…शर्मनाकः यूपी में नाबालिग से रेप, पंचायत ने लॉटरी से लगायी आबरू की कीमत
रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 246 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें रांची से 52, बोकारो से 19, चतरा से 5, देवघर से 10, धनबाद से 24, दुमका से 3, पूर्वी सिंहभूम से 48, गढ़वा से 12, गिरिडीह से 3, गोड्डा से 4, गुमला से 3, हजारीबाग से 5, जामताड़ा से 1, खूंटी से 4, कोडरमा से 4, लोहरदगा से 5, पलामू से 27, रामगढ़ से 1, साहेबगंज से 4, सरायकेला से 8, सिमडेगा से 2, पश्चिमी सिंहभूम से 2 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 104688 हो गया है. जबकी सक्रिय केस की बात करें तो उसकी संख्या 4251 है. सोमवार को इलाज के बाद ठीक हुए 905 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. जबकी 8 मरीजों की मौत के साथ कोरोना से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 905 हो गई है.
इसे भी देखें…