New Delhi: कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिये दो कंपनियों ने बड़ा दावा किया है. अमेरिका की फार्मास्युटिकल कंपनी Pfizer और जर्मनी की बायोटेक फर्म BioNTech ने अपनी वैक्सीन को कोरोना वायरस के लिये कारगार बताया है. दोनों कंपनियों ने दावा किया है कि उनकी बनायी वैक्सीन कोरोना वायरस के इलाज में 90 फीसदी से अधिक प्रभावी है. कंपनियों का कहना है कि उनकी वैक्सीन उन लोगों पर असरदार साबित हुई है जिनमें कोरोना के लक्षण पहले से दिखाई नहीं दे रही थी.
इसे भी पढ़ें-ट्रंप पर बढ़ रहा है सत्ता हस्तांतरण के लिए सहयोग करने का दबाव
तीसरे फेज के ट्रायल में 43,500 लोगों को किया गया शामिल
Pfizer के चेयरमैन और सीईओ डॉ. अल्बर्ट बौरला ने बताया कि हमारी वैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल के परिणाम संतोषजनक आये हैं. उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन का परीक्षण तब तक जारी रहेगा जब तक 164 पुष्ट मामले नहीं हो जाते, इसलिए इसकी प्रभाविता दर में बदलाव आने की अभी संभावना है. उन्होंने कहा की वैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल में छह देशों के 43 हजार 500 लोग को शामिल किया. इसमें 90 फीसदी परिणाम असरदार रहा. इधर कंपनी ने कहा कि आपूर्ति अनुमानों के आधार पर 2020 में वैश्विक स्तर पर पांच करोड़ वैक्सीन डोज और 2021 में 1.3 अरब डोज तक आपूर्ति करने की उम्मीद है.