Uttar Pradesh : सीतापुर इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां एक नाबालिग बच्ची के साथ दबंग ने घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
इसे पढ़ें…बेबसीः दमदम सेंट्रल जेल में गुजर गए विचाराधीन कैदी के 40 साल
क्या है मामला
घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है जहां 17 साल की नाबालिग लड़की का आरोप है कि बीते 29 अक्टूबर की रात जब वह घर में सो रही थी तभी पड़ोस में रहने वाले युवक मोहम्मद अहमद ने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के चीखने-चिल्लाने की आवाज पर उसकी मां की नींद खुली और उसने आरोपी अहमद को दबोच लिया, साथ की घटना की जानकारी गांव वालों को दी, ग्रामीणों ने मामला पंचायत में रखा.
पंचायत ने लॉटरी के जरिये लगायी आबरू की कीमत
पंचायत में न्याय की गुहार लेकर पहुंची पीड़ित बच्ची को वहां न्याय तो नहीं मिला, मिली तो सिर्फ बेइज्जती. जहां पंचायत ने लॉटरी के जरिये पीड़िता की अस्मत की कीमत 50 हजार रुपये तय की. पीड़िता का आरोप है कि पंचायत में 50, 60 और 70 हजार रुपये की तीन पर्चियां लॉटरी के रूप में डाली गईं और कहा गया इसमें से एक पर्ची पीड़िता उठाएगा और मामले को रफा-दफा कर दिया जाएगा.
इसे भी देखें…
पंचायत से न्याय नहीं मिलने पर पीड़िता ने पुलिस से लगायी गुहार
न्याय की आस लिये पीड़िता थाने पहुंची तो पुलिस ने महज छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज कर अपनी जिम्मेवारियों से पल्ला झाड़ लिया. मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है. बताते चलें की उत्तर प्रदेश में इनदिनों लगातार दुष्कर्म की घटनाएं घट रही हैं.