Ashish Tagore
Latehar : झारखंड के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य के युवाओं को नौकरी देने के लिए तत्पर है. अभी हाल ही में रांची व हजारीबाग में हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया है. सीएम हेमंत सोरेन के कार्यकाल में झारखंड राज्य चहुमुंखी विकास कर रहा है. मंत्री श्री भोक्ता लातेहार के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में कौशल उत्सव सह प्लेसमेंट ड्राइव के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि पहले लोग श्रम विभाग के बारे में अधिक नहीं जानते थे. लेकिन जब से उन्होंने इस विभाग को संभाला है लोग श्रम विभाग की योजनाओं को जानने लगे हैं. उन्होंने श्रम विभाग के द्वारा संचालित कई योजनाओं की जानकारी दी. आगे कहा कि कोविड के दौरान प्रदेश के आठ लाख से अधिक मजदूरों को दूसरे प्रदेशों से यहां लाया गया. विभाग ने उस दौरान सराहनीय कार्य किया. उन्होंने कहा कि झारखंड एक खनिज संपदा से परिपूर्ण राज्य है. यहां धन की कोई कमी है और ना ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में मन की कमी है. आज झारखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है. इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिला कौशल पदाधिकारी लक्ष्मी कुमारी व जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने अतिथियों को पौधा भेंट किया. मौके पर कई लोगों को ऑफर लेटर व पैंट-शर्ट व साड़ी योजना का लाभ दिया गया.
लातेहार में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष की आशंका : रामचंद्र सिंह
कार्यक्रम में मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने मंत्री श्री भोक्ता का ध्यान लातेहार में हाल सर्वे में की गयी गड़बडि़यों की ओर दिलाया. उन्होंने कहा कि आज लातेहार जिले में हाल सर्वे में हुई गड़बड़ी के कारण आये दिन भूमि विवाद हो रहे हैं. इसमें खूनी संघर्ष की आशंका बन गयी है. उन्होंने एनएच फोर लेन एवं बाइपास रोड निर्माण में अलग-अलग दर से मुआवजा देने का मामला भी उठाया और कहा कि भूमि अधिग्रहण के मुआवजे में एकरूपता होनी चाहिए.उन्होंने महुआडांड़ में आईटीआई संस्थान के बंद रहने की बात कही. कहा कि कागज कलम में इसे चालू दिखाया जा रहा है.
योजनाओं की जानकारी व लाभ लें : उपायुक्त
उपायुक्त हिमांशु मोहन ने कहा कि जानकारी के अभाव में लोग सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं. ऐसे कार्यक्रमों से लोगों को योजनाओं की जानकारी मिलती है. उन्होंने कार्यक्रम में लगे स्टॉलों में योजनाओं की जानकारी लेने एवं उसका लाभ उठाने की अपील की. जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने भी संबोधित किया.
ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, उपाध्यक्ष अनिता देवी, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरूण कुमार दुबे, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव, राजद जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, झामुमो सचिव समशुल होदा, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम, अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव, जिला जनसंपर्क पदाधिकार रोहित कंडुलना, एमजीएनएफ मृदुला कुमारी, एडीपीआरओ सुधा राज, श्रम विभाग के सहायक रंजीत प्रसाद आदि उपस्थित थे.
चंदन सिंह मौत मामले का पुलिस करे खुलासा : ग्रामीण
लातेहार : मनिका थाना क्षेत्र में गत 14 सितंबर को पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया था. शव की पहचान थाना क्षेत्र के औराटांड परसही ग्राम निवासी चंदन सिंह के रूप में हुई थी. लेकिन अभी तक पुलिस इस मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है. इसे लेकर औराटांड़-परसही के दर्जनों ग्रामीण गुरुवार को मनिका थाना पहुंचे. गांव के जासिंता देवी ने कहा कि मनिका पुलिस शनिवार की रात्रि में उसके पति को मुकेश सिंह की हत्या के मामले में घर से उठाकर लायी है. लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी मनिका पुलिस उसे उसके पति से मिलने नहीं दे रही है. यदि उसके पति दोषी हैं तो एक सप्ताह तक पुलिस क्यों रखी है. उसे जेल क्यों नहीं भेजा. उसने कहा कि उसके पति के साथ और एक लड़का को मनिका पुलिस पकड़ी है, लेकिन उसे छोड़ दिया गया. उक्त मामले में मनिका पश्चिमी जिला परिषद सदस्य बलवंत सिंह ने कहा कि प्रशासन शीघ्र इस मामले का खुलासा करे.
राजकुमार प्रसाद दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बने
लातेहार : प्रखंड उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद दुर्गा पूजा समिति, तरवाडीह के अध्यक्ष चुने गये हैं. प्रसाद पहले भी पांच बार लगातार अध्यक्ष रह चुके हैं. इससे पहले दुर्गा पूजा समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में राजेश साहु को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि उपाध्यक्ष प्रदीप साहु, सचिव रवींद्र प्रसाद, उप सचिव रघुनंदन प्रसाद व केदार प्रसाद, कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा व उप कोषाध्यक्ष अजय प्रसाद को बनाया गया है. इसके अलावा गुप्तेश्वर राम, मनोज साव, अनिल प्रसाद, सिरिस्ता राम, बजरंग प्रसाद व चनेश्वर प्रसाद को मंत्री बनाया गया. जबकि कृष्णदेव प्रसाद, सुजीत प्रसाद, चंदन प्रसाद, जयराम साहु, शुभम प्रसाद, संजय शर्मा, मुकेश प्रसाद, राम साहू, रूपेश कुमार वर्मा, जितेंद्र प्रसाद व ईश्वरी प्रसाद को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है. बैठक में महाअष्टमी के दिन भक्ति जागरण कराने का निर्णय लिया गया.
कस्तूरबा विद्यालय में चला स्वच्छता अभियान
चंदवा : स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गुरुवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चंदवा में जल सहिया चंदवा पर्वी अंजू देवी एवं पश्चिमी मायावती देवी ने स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान कस्तूरबा एवं मध्य विद्यालय चंदवा प्रबंधन के साथ मिलकर निबंध प्रतियोगिता भी करवाई गई. कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाओं समेत कई छात्राएं शामिल हुई. मौके पर वार्डन सीता, संगीता, प्रीति के साथ मो. इम्तियाज का सराहनीय योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : रांची: 1.10 करोड़ की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को CID ने किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]