Ranchi : झारखंड में चार चरणों पर पंचायत चुनाव संपन्न होगा. इसके लिए राज्यपाल रमेश बैस ने स्वीकृति प्रदान कर दी हैं. झारखण्ड राज्य अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव होगा. पहला चरण 14 मई, दूसरा चरण 19 मई, तीसरा चरण 24 मई , चौथा और अंतिम चरण 27 मई, 2022 को होगा. पंचायत चुनाव में 4,345 मुखिया, 5,341 पंचायत समिति सदस्य,536 जिला परिषद एवं वार्ड सदस्यों का चुनाव कराया जाना है. बता दें कि लगातार.इन ने सबसे पहले इस खबर को प्रकाशित किया था कि पंचायत चुनाव को लेकर इसी सप्ताह अधिसूचना जारी हो सकती है.
चुनाव की तैयारी पूरी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी जिलों में कई तरह के कोषांगों का गठन किया गया है. सभी कोषांगों ठीक ढ़ंग से काम करे इसके लिये जिलों के सीनियर अफसरों को प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. उनके साथ नोडल पदाधिकारी और कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति करने का काम भी राज्य भर में पूरा कर लिया गया है. सभी कोषांगों के प्रभारी के रूप में जिले के सबसे सीनियर अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके साथ ही 48 घंटे के अंदर जांच कर मतपेटियों का विवरण बनाने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें- देश के 17 शहरों में पारा 44° सेल्सियस के पार, झारखंड के मेदिनीनगर में तापमान 42.2 डिग्री
स्ट्रांग रूम तैयार
पंचायत चुनाव में मतदान के बाद मतपेटियों को सुरक्षित रखने के लिये जिलों के डीसी के स्तर से स्ट्रांग रूम तैयार कर लिया गया है. साथ ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिये जरूरी घेराबंदी करने का निर्देश दिया गया है. जिलों की पुलिस ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर फोर्स की तैनाती की रणनीति तैयार कर ली है. ताकि सुरक्षा से जुड़ी किसी तरह की दिक्कते ना आये.
ईवीएम के बदले बैलेट पेपर पर चुनाव
जानकारी के मुताबिक, पंचायत चुनाव ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर पर कराया जा सकता है. इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने 50 हजार बैलेट बाक्स पड़ोसी राज्यों से मंगाया है. फिलहाल राज्य में लगभग 52 हजार बैलेट बॉक्स उपलब्ध हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी के अनुसार, पंचायत चुनाव विभिन्न जिलों में एक से चार चरणों में होंगे. किसी भी जिला में उपलब्ध सुरक्षा बलों की संख्या, मतदाताओं की संख्या, मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता के आधार पर किस जिला में कितने चरणों में चुनाव होगा यह तय किया गया है.
इसे भी पढ़ें- रांची मेयर ने नगर आयुक्त के खिलाफ राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में दर्ज करायी शिकायत