Sahibganj : साहिंबगज से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों बैंक से दो करोड़ रुपये लूट कर भाग रहे थे. बता दें कि बुधवार को पश्चिम बंगाल के फरक्का थाना क्षेत्र में एनटीपीसी मोड़ के समीप स्थित एक्सिस बैंक से दो करोड़ रुपये की लूट हुई थी. इस मामले में साहिबगंज के राधानगर थाना क्षेत्र निवासी तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी भाग रहे थे, बंगाल पुलिस ने पीछा कर इन्हें पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपितों में राधानगर थाना क्षेत्र के श्रीधर नौ नंबर कॉलोनी निवासी विश्वजीत राय, अरुण सरकार व प्रभाकर सिकदार शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – देवघर : 14 अप्रैल को सत्संग के निकट ओवर ब्रिज का उद्घाटन
इस घटना में 8 से 9 लोग थे शामिल
जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे चार बाइक पर सवार होकर आठ से नौ लोग बैंक में घुसे. ये सभी हथियारों से लैस थे. बैंक में उपस्थित कर्मियों व ग्राहकों को धमकाते हुए दो करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गये. बताया जा रहा है कि सभी अपराधी अलग-अलग दिशा में भागे. इनमें से तीन अपराधी साहिबगंज के बरहड़वा की ओर भागे. पुलिस ने पीछा कर उनको घोरायपाड़ा पुल के समीप पकड़ लिया. बताया जाता है कि घटनास्थल पर पुलिस व अपराधियों के बीच गोलीबारी भी हुई. सूत्रों की मानें तो बैंक लूट की घटना को अंजाम देनेवाला पूरा गिरोह साहिबगंज का है.
इसे भी पढ़ें – जनता त्रस्त, सरकारें मस्त, पेट्रोल पर वसूला जा रहा 44.44 रुपये का टैक्स, एक साल में पेट्रोल 31.50 रुपये महंगा