अभियान : झारखंड में 40 लाख लोगों को किया जायेगा शिक्षित, 2018 से बंद है अभियान
चोरी में पकड़े जाने पर भरना होगा जुर्माना
पानी चोरी में पकड़े गये घरेलू कंज्यूमर से 4 हजार और कॉमर्शियल कंज्यूमर से 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला जायेगा. क्योंकि रौ वाटर को पीने लायक बनाने और उसे लास्ट कंज्यूमर प्वाइंट तक पहुंचाने में 55 प्रतिशत राशि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और 45 प्रतिशत राशि इलेक्ट्रीसिटी पर खर्च होता है. बिजली सहित अन्य सभी क्षेत्रों में दर वृद्धि हुई है. जिस वजह से पानी को पीने लायक बनाने,और उसे घर -घर पहुंचने के खर्च में भी बढोत्तरी दर्ज की गई है. इसे भी पढ़ें -बेरमो">https://lagatar.in/three-criminals-arrested-in-bermo-along-with-katta-all-were-trying-to-carry-out-big-incident/12313/">बेरमोमें तीन अपराधी कट्टा के साथ गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे सभी
खुद चोरी स्वीकारने पर आधी हो जायेगी जुर्माना राशि
सरकार द्वारा नया वाटर चार्ज लागू होने के बाद पानी चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जायेगा. जो पकड़े जायेंगे, उनसे जुर्माने की राशि तीन बार, अलग-अलग कि किस्तों में जमा लिया जायेगा. अवैध कनेक्शन की जानकारी स्वयं देने वाले लोगों और नया कनेक्शन का आग्रह करने वालों को जुर्माना राशि पर 50 प्रतिशत, यानी आधा राशि जमा करनी होगी. इसे भी पढ़ें -मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-hemant-soren-prohibits-promotion-in-all-services-and-posts-of-the-state-government/12310/">मुख्यमंत्रीहेमंत सोरेन ने राज्य सरकार की सभी सेवाओं एवं पदों में प्रोन्नति पर लगाई रोक

Leave a Comment