Godda : जिला के महागामा में अपराधिक घटना को अंजाम देने आये चार अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है.चारों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और विस्फोटक सामान भी बरामद किये है.
इसे भी पढ़ें –झारखंड : वाटर चार्ज में होगी बढोत्तरी, 1000 लीटर का 5 रुपए से बढाकर 9 रूपए होगा
4 अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा
मिली जानकारी के अनुसार अपराधी की गिरफ्तारी मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है. महागामा एसडीपीओ कामेश्वर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी महागामा में बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में है. जिसके बाद एसडीपीओ ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें – साक्षरता अभियान : झारखंड में 40 लाख लोगों को किया जायेगा शिक्षित, 2018 से बंद है अभियान
वाहन जांच के दौरान हुई गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि चारों अपराधी ललमटिया- मोहनपुर रोड से जा रहा था. पुलिस टीम महागामा थाना के रबियाडीह मार्ग पर वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान रात करीब 10 बजे पुलिस ने एक हुंडई कार को रोकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस की बैरिकेडिंग देखते ही अपराधी पहले ही अपनी गाड़ी को रोक, गाड़ी से उतरकर भागने लगे. अपराधियों को भागता देख पुलिस के जवानों ने अपराधी को दौड़ाकर धर दबोचा. रात के अंधेरे का फायदा उठाकर एक अपराधी भागने में कामयाब रहा है.
इसे भी पढ़ें – बेरमो में तीन अपराधी कट्टा के साथ गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे सभी
देसी कट्टा समेत कई सामान बरामद
अपराधियों के पास से नारंगी रंग के हुंडई कार जेएच 17 एच 4051 को जब्त किया गया. जब्त वाहन किसी जनप्रतिनिधि का बताया जा रहा है. गिरफ्तार अपराधियों की पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से एक देसी कट्टा, 8 एमएम का दो जिंदा गोली समेत विस्फोटक एक लीटर गन, पाउडर एवं पोटैशियम क्लोरेट का मिश्रित तरल पदार्थ और दो पैकेट ठोस सफेद रंग का असैनिक सल्फाइड बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार की सभी सेवाओं एवं पदों में प्रोन्नति पर लगाई रोक
गिरफ्तार अपराधियों में एक सूटर दीक्षित मिश्रा भी शामिल है
गिरफ्तार अपराधियों में एक सूटर दीक्षित मिश्रा शामिल है जो 10 साल से जेल में बंद था और हाल ही में वह जमानत पर बाहर आया था. दीक्षित मिश्रा के खिलाफ गोड्डा के कई थानों के अलावा बिहार के भागलपुर जिला में भी कई मामले दर्ज है. शूटर दीक्षित मिश्रा समुकित्ता सीमानपुर का रहने वाला है गिरफ्तार अपराधियों का बिहार झारखंड के सीमावर्ती जिलों में आतंक भी रहा है. वहीं एक अपराधी जो रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छानबीन कर रही है. एसडीपीओ ने कहा कि भागने वाले अपराधियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें – नक्सलियों के गढ़ में पुलिस ने बांटे कंबल, लोगों के खिले चेहरे