Ranchi / latehar : लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में कुसुमाही रेलवे साइडिंग में अज्ञात अपराधियों ने जेएमएम नेता दिलशेर खान को गोली मारकर हत्या कर थी. हत्या बीते 24 अप्रैल को की गई थी. हत्या के 16 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्या के कारणों का खुलासा नहीं कर पायी है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन अबतक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है. ( लातेहार की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें )
इसे भी पढ़ें – दुनियाभर के शेयर बाजारों में बिकवाली, मस्क, अडानी समेत टॉप 10 रईसों ने गंवाये 55 अरब डॉलर
रेलवे साइडिंग में मारी थी गोली
बता दें कि लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में कुसुमाही रेलवे साइडिंग में अज्ञात अपराधियों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा बालूमाथ के प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान को गोली मार दी थी. जेएमएम नेता को घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल लातेहार लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
इसे भी पढ़ें – राजद्रोह कानून पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, लगाई रोक, पुनर्विचार तक दर्ज नहीं किये जा सकते केस
कोयले के भंडार में लगी आग को नियंत्रित करने आये थे
कुसुमाही साइडिंग में कोयले के भंडारण में आग लग गई थी. उसी को बुझाने के लिए दिलशेर खान आये हुए थे. इसी दौरान गोली मारी गई थी. गोली मारने के बाद अपराधी चेताग पहाड़ की ओर निकल गये थे. घटना से आक्रोशित लोगों ने बालूमाथ चतरा एनएच 99 को मुरपा मोर एवं मकईया ताड़ के समीप जाम लगा दिया था.
इसे भी पढ़ें – रांची DC ने तलब की PULSE अस्पताल की जमीन की जांच रिपोर्ट, 48 घंटे में AC से मांगी फाइल
[wpse_comments_template]