Vinit Upadhyay
Ranchi : ईडी की कार्रवाई के बाद रांची ज़िला प्रशासन भी पल्स अस्पताल (Pulse Hospital ) पर कार्रवाई के मूड में दिख रहा है. रांची DC ने ज़िला अपर समाहर्ता से पल्स हॉस्पिटल की भूमि से संबंधित जांच प्रतिवेदन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. DC छवि रंजन के इस निर्देश के बाद ज़िला प्रशासन के अधिकारी रेस हो गये हैं. DC (deputy Commissioner) ने अपर समाहर्ता ( Additional collector ) को निर्देश दिया है कि पत्र मिलने के 48 घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन से संबंधित संचिका दी जाये.
पत्र में कहा गया है कि राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग झारखंड सरकार/मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा पल्स अस्पताल की भूमि के संबंध में जांच करने का निर्देश दिया गया था. जिसके आलोक में अंचल अधिकारी बड़गाईं और तत्कालीन अपर समाहर्ता रांची ने संयुक्त रूप से जांच की थी. जांच प्रतिवेदन संभवत: राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग झारखंड सरकार/मुख्यमंत्री सचिवालय को उपलब्ध करायी गयी है. ( रांची की बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें )
इसे भी पढ़ें – IAS पूजा सिंघल के करीबी अभिजीत सेन के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी
पल्स अस्पताल का निर्माण भुईंहरी जमीन पर हुआ है
बता दें कि IAS पूजा सिंघल (Puja Singhal) के पति अभिषेक झा का बरियातू रोड में पल्स अस्पताल है. आरोप है इस अस्पताल का निर्माण भुईंहरी जमीन पर हुआ है. भुईंहरी जमीन की खरीद-बिक्री नहीं हो सकती. इसके बाद भी जालसाजी करके जमीन की खरीद की गई. सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के निर्देश पर इस मामले की जांच की गई. इस बीच lagatar.in को पता चला है कि इस जमीन की जांच रिपोर्ट गायब है. हालांकि इस बात की पुष्टि जिला प्रशासन के किसी अधिकारी ने नहीं की है. मंगलवार को खबर प्रकाशित होने के बाद एसी कार्यालय में बक्सों की तलाशी की जा रही है. कार्यालय के कर्मी जांच रिपोर्ट तलाशने में जुटे हुए है. खबर लिखे जाने तक एसी ऑफिस के चार बक्सों की जांच की जा चुकी है. लेकिन उनमें जांच रिपोर्ट नहीं मिली है. अन्य बक्सों की जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें – IAS पूजा सिंघल दूसरे दिन भी पहुंची ईडी ऑफिस, मंगलवार को 9 घंटे हुई थी पूछताछ
Leave a Reply