Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपचुनाव में रिकार्ड मतदान के लिए मतदाताओं के साथ-साथ भाजपा के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के प्रति विशेष आभार प्रकट किया. भाजपा पर बरसते हुये सुप्रियो ने कहा जिस तरह भाजपा नेता सरकार बदलने की बात कह रहे उसे बेरमो और दुमका की जनता ने खरिज कर दिया. उपचुनावों में सरकार ने अपने 36 कामों को जनता के बीच रखकर अपनी वचनबद्धता को दिखाया है. इसके बदौलत बेरमो और दुमका में महागठबंधन जीत हासिल करेगी.
डबल इंजन की सरकार, पांच सालों तक राज्य को लूटा
सुप्रियो ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने राज्य को 5 सालों तक लुटने का काम किया है. पिछली सरकार ने राज्य को लूट का केंद्र बना दिया था. आज फिर वह हताशा में रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने की जगह सरकार गिराने की बात कर रहे है. भाजपा के नेता जनादेश की मर्यादा करना भी भूल चुके हैं.
चुनाव परिणाम आने के बाद तीन मुख्यमंत्री अपना चेहरा भी नहीं बचा पायेंगे
बेरमो ओर दुमका उपचुनाव में जिस तरह भाजपा के तीन मुख्यमंत्रियों ने चुनाव में अनुचित शब्दों का प्रयोग किया है इसका जवाब वहां की जनता ने रिकार्ड मतदान कर दिया है. चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा के दिग्गज जो चुनाव प्रचार कर रहे थे, वह अपना चेहरा भी नहीं बचा पायेंगे.
भाजपा ने चुनाव के दौरान महागठबंधन की सरकार के कामकाज का हिसाब मांगा. पार्टी ने कोरोना काल में सरकार के द्वारा किये गये कामों को जनता के सामने रखी. भाजपा के तीन मुख्यमंत्रियों के चुनाव प्रचार के कारण महागठबंधन रिकार्ड मतों से चुनाव जीतेगी.