Search

पश्चिम बंगाल में जेपी नड्‌डा ने चाय पर चर्चा की, कहा, ममता जी तानाशाही, तुष्टिकरण को बढ़ावा दे रही हैं

Kolkata : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा पश्चिम बंगाल मिशन पर हैं.  यहां बुधवार को उन्होंने खड़गपुर के हरियातारा गांव में `चा चक्र` (चाय पर चर्चा) कार्यक्रम में शिरकत की. श्री नड्‌डा  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हनलावर हुए.. कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल का विकास चाहते हैं, लेकिन ममता होने नहीं दे रही हैं इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/in-response-to-prime-minister-modis-andolanjivi-rahul-gandhi-tweeted-crony-jivi-that-is-selling-the-country/25796/">प्रधानमंत्री

मोदी के आंदोलनजीवी के जवाब में राहुल गांधी ने ट्वीट किया, Crony जीवी है जो देश बेच रहा है वो 

ममता यहां से जायेगी और बंगाल में कमल खिलेगा

कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के लिए 4700 रुपए का रिफाइनरी और 25 हजार रुपए का हाईवे प्रोजेक्ट लॉन्च किया है.  ये तभी संभव होगा जब ममता यहां से जायेगी और बंगाल में कमल खिलेगा. जेपी  नड्डा ने आगे कहा, `जो बंगाल संस्कृति, विकास के लिए जाना जाता था और देश को दिशा दिखाता था उस राज्य का ममता सरकार की तरफ से शोषण किया जा रहा है, इसलिए भाजपा ने यहां वास्तविक बदलाव के लाने के लिए परिवर्तन यात्रा शुरू करने का फैसला किया है. इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/no-one-was-aware-of-the-removal-of-article-370-from-jammu-and-kashmir-central-government/25782/">जम्मू-कश्मीर

से Article 370 हटाये जाने की जानकारी किसी के पास नहीं थी :  केंद्र सरकार

ममता जी को इतना गुस्सा क्यों आता है?

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ममता जी को इतना गुस्सा क्यों आता है? ममता जी तानाशाही, तुष्टिकरण और तोलाबाजी को बढ़ावा दे रही हैं. इसलिए ममता को हटाना है और कमल खिलाना है.  ममता जी ने आदिवासी भाइयों के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया है. जिस तरह से गरीब भाइयों के साथ अन्याय हुआ है. वह ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा. चुनाव आने वाला है और इस बार ममता जी को जाना होगा और कमल को खिलाना होगा.कहा कि  राज्य के लोगों को आयुष्मान भारत और किसान सम्मान निधि नहीं मिल रही है। मोदी जी के बंगाल आने पर यहां के लोगों को इसका लाभ मिलेगा इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/opinion-modi-government-container-corporation-of-india-and-adani-group-first-episode/25750/">मोदी

सरकार, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और अडानी ग्रुप- पहली कड़ी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp