इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/in-response-to-prime-minister-modis-andolanjivi-rahul-gandhi-tweeted-crony-jivi-that-is-selling-the-country/25796/">प्रधानमंत्रीWest Bengal: Bharatiya Janata Party President JP Nadda arrives at Hariatara village ground in Kharagpur, to attend party`s `Cha Chakra` program pic.twitter.com/zwiPVyS6eU
">https://t.co/zwiPVyS6eU">pic.twitter.com/zwiPVyS6eU
— ANI (@ANI) February">https://twitter.com/ANI/status/1359351672070307844?ref_src=twsrc%5Etfw">February
10, 2021
मोदी के आंदोलनजीवी के जवाब में राहुल गांधी ने ट्वीट किया, Crony जीवी है जो देश बेच रहा है वो
ममता यहां से जायेगी और बंगाल में कमल खिलेगा
कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के लिए 4700 रुपए का रिफाइनरी और 25 हजार रुपए का हाईवे प्रोजेक्ट लॉन्च किया है. ये तभी संभव होगा जब ममता यहां से जायेगी और बंगाल में कमल खिलेगा. जेपी नड्डा ने आगे कहा, `जो बंगाल संस्कृति, विकास के लिए जाना जाता था और देश को दिशा दिखाता था उस राज्य का ममता सरकार की तरफ से शोषण किया जा रहा है, इसलिए भाजपा ने यहां वास्तविक बदलाव के लाने के लिए परिवर्तन यात्रा शुरू करने का फैसला किया है. इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/no-one-was-aware-of-the-removal-of-article-370-from-jammu-and-kashmir-central-government/25782/">जम्मू-कश्मीरसे Article 370 हटाये जाने की जानकारी किसी के पास नहीं थी : केंद्र सरकार
ममता जी को इतना गुस्सा क्यों आता है?
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ममता जी को इतना गुस्सा क्यों आता है? ममता जी तानाशाही, तुष्टिकरण और तोलाबाजी को बढ़ावा दे रही हैं. इसलिए ममता को हटाना है और कमल खिलाना है. ममता जी ने आदिवासी भाइयों के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया है. जिस तरह से गरीब भाइयों के साथ अन्याय हुआ है. वह ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा. चुनाव आने वाला है और इस बार ममता जी को जाना होगा और कमल को खिलाना होगा.कहा कि राज्य के लोगों को आयुष्मान भारत और किसान सम्मान निधि नहीं मिल रही है। मोदी जी के बंगाल आने पर यहां के लोगों को इसका लाभ मिलेगा इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/opinion-modi-government-container-corporation-of-india-and-adani-group-first-episode/25750/">मोदीसरकार, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और अडानी ग्रुप- पहली कड़ी

Leave a Comment