Kiriburu (Shailesh Singh) : नोवामुंडी प्रखंड कार्यालय प्रांगण में 18 सितम्बर को दिव्यांगों के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से दिव्यांग नोवामुंडी जा रहे हैं. सारंडा के किरीबुरू, करमपदा आदि क्षेत्रों से लगभग 9 दिव्यांग नोवामुंडी के लिए रवाना हुए. इन दिव्यांगों को मुखिया पार्वती किड़ो, मुखिया लिपी मुंडा लेकर जा रही हैं. इस संबंध में नोवामुंडी के बीडीओ अनुज बंदो ने बताया की सोमवार को नोवामुंडी प्रखंड कार्यालय में दिव्यांगों के लिए आयोजित कैंप में विभिन्न रोगों के चिकित्सक आएंगे. चिकित्सक दिव्यांगों के दिव्यांगता की फीसदी की जांच करेंगे. इसके आधार पर दिव्यांगों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. कैंप में भारी तादाद में दिव्यांगों के आने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी : पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाओं ने की पूजा-अर्चना
[wpse_comments_template]