Koderma: जिले में सतगांवा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव माधवपुर, इटाय, बांसोडीह में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. पुलिस अधीक्षक कोडरमा डॉ एहतेशाम वकारीब की उपस्थिति में इस कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया. जिसमें पुलिस अधीक्षक ने स्वयं आला लगा कर स्वास्थ्य जांच किया.
एक क्लिक पर पाएँ ताज़ातरीन खबरें – https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news
पुलिस अधीक्षक पहले डॉक्टर थे
बता दें कि पुलिस अधीक्षक यूपीएससी पास करने के पहले डॉक्टर थे. उक्त शिविर में ही ठंड से बचाव हेतु पुलिस द्वारा ग्रामीणों के बीच कंबल किट, कोविड-19 से बचाओ हेतु साबुन, मास्क, दवाइयां इत्यादि सामान का भी वितरण किया गया. इस दौरान सतगांवा बिडिओ बैद्यनाथ उराव, डोमचांच अंचल प्रभारी राम नारायण ठाकुर, थाना प्रभारी सतगांव सुमित कुमार उपस्कर परिचारी सनी कक्षप, चिकित्सा प्रभारी डॉ पंकज कर्मकार, माधवपुर मुखिया सुनील सिंह, इटाय मुखिया जयशंकर सिंह, बासोडीह मुखिया विनोद यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- कृषि कानूनों को लेकर झामुमो ने मोदी सरकार को घेरा, कहा, 2024 के चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखायेगी
नक्सलियों के चंगुल में था इलाका
ज्ञात रहे कि किसी समय ये इलाका नक्सलियों के चंगुल में था. जहां पुलिस की गाड़ी को बारूद से उड़ा दिया गया था. जिसमें 20 से ज्यादा पुलिस के जवानों की जान चली गई थी. आज सतगांवा थाना क्षेत्र में ही सीआरपीएफ की एक बटालियन तैनात कर दी गई है. जो आसपास के इलाकों में गश्ती करती रहती है. जिसकी वजह से नक्सलियों की उपस्थिति फिलहाल यहां नगण्य है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद : 22 से 27 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन