alt="कोडरमा : मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर जिला स्तरीय समिति की हुई बैठक, निर्देश जारी" width="600" height="400" /> मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक[/caption] इसे भी पढ़ें- दुमका">https://lagatar.in/dumka-deputy-commissioner-rajeshwari-b-and-other-officials-took-the-corona-vaccine/25800/">दुमका
: उपायुक्त राजेश्वरी बी सहित अन्य अधिकारियों ने ली कोरोना वैक्सीन
क्या है मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना ?
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत व्यवसाय के लिए सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं. इसमें दो दुधारु गाय, कामधेनु डेयरी फार्मिंग अंतर्गत 5 गाय की मिनी डेयरी व 10 गाय की मिडी डेयरी, चारा काटने की मशीन अंतर्गत हस्त व विद्युत चालित मशीन, प्रगतिशील डेयरी कृषकों को सहायता अंतर्गत मिल्किंग मशीन, पनीर एवं खोआ मेंकिंग यूनिट, वर्मी कम्पोज्ड यूनिट, डीप बोरिंग, काउ मौट एवं तकनीकी इनपुट अंतर्गत संतुलित पशु आहार, एरिया एपेसिफिक मिनरल मिक्सचर, शीतवर्द्धक सप्लीमेंट योजना का लाभ लाभुकों को दिया जाता है. इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-accused-who-escaped-with-bank-loan-arrested-after-two-and-a-half-years-sent-to-jail/25797/">बोकारो: बैंक लोन लेकर फरार हुआ आरोपी ढाई साल बाद गिरफ्तार, भेजा गया जेल इस मौके पर उपविकास आयुक्त आर रॉनिटा, जिला गव्य विकास पदाधिकारी मुकुल सिंह, डीपीएम जेएसएलपीएस सुरेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- पलामूः">https://lagatar.in/palamu-police-revealed-lover-killed-mahtab-for-harassing-girl/25812/">पलामूः
पुलिस ने किया खुलासा, लड़की को परेशान करने पर प्रेमी ने की महताब की हत्या

Leave a Comment