Koderma : बिशुनपुर रोड स्थित किड्जी स्कूल में आज गुरुवार को ईद का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर छात्रों को ईद मनाने के कारणों और उसके इतिहास के बारे में बताया गया. ताकि उनमें सभी धर्मों के प्रति सम्मान एवं श्रद्धा की भावना पैदा हो सके. साथ ही बच्चों को मुस्लिमों के इतिहास के बारे में पूरी जानकारी हो. इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम क्राफ्ट मेकिंग, कार्ड मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. (पढ़ें, 25 अप्रैल को रांची सिविल कोर्ट के वकील काला बिल्ला लगाकर करेंगे न्यायिक कार्य)
प्रीसिंपल और डायरेक्टर ने दी बच्चों की सराहना की
इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर ब्यूटी सिंह ने सभी बच्चों और शिक्षकों को ईद की बधाई दी. उन्होंने बच्चों द्वारा दी गयी प्रस्तुत की भी सराहना की. विद्यालय के प्रधानाचार्य विशाल सिंह ने बच्चों को ईद की बधाई दी. कहा कि स्कूल एक ऐसा स्थान है जहां किसी भी धर्म के लिए कोई भेदभाव या कोई छुआछूत नहीं होती. यहां सभी धर्म एक समान है. सभी बच्चों को यह शिक्षा दी जाती है कि सभी धर्मों का आदर करें. विशेष रूप से प्रधानाचार्य ने बच्चों की कव्वालियां सुनकर उनकी बहुत प्रशंसा की. इस दौरान स्कूल के छात्र और शिक्षक मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : रांची : चार जिलों के 250 सब इंस्पेक्टर को दी गयी पासपोर्ट वेरिफिकेशन की जानकारी