Ranchi : रांची सिविल कोर्ट के वकील एक बार फिर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर अपनी लड़ाई शुरू करने वाले हैं. लंबे समय से आंदोलन कर रहे वकील 25 अप्रैल को काला बिल्ला लगाकर न्यायिक कार्य करेंगे. यह निर्णय रांची जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया. रांची जिला बार संघ के महासचिव संजय विद्रोही ने बताया कि इस संबंध में रांची सिविल कोर्ट के सभी वकीलों को सूचना दे दी गयी है. रांची सिविल कोर्ट के वकीलों से आग्रह किया गया है कि वे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर एकजुटता दिखाने के लिए काला बिल्ला लगाकर न्यायिक कार्यों में शामिल हो.
इसे भी पढ़ें ; कोडरमा : किड्जी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ईद, कई प्रतियोगिताओं का आयोजन
Leave a Reply