देवी, तेज प्रताप और तेजस्वी यादव लालू के सेहत की जानकारी लेने विशेष विमान से रांची आये
देर रात लालू के साथ रहा पूरा परिवार
बिहार से आने के बाद पत्नी राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव लालू प्रसाद से मिलने पेइंग वार्ड पहुंचे. बेटी मिसा भारती और दामाद दोपहर से ही राजद सुप्रीमो के साथ थे. इधर, करीब छह घंटे मुलाकात के बाद पूरा परिवार रात 12:40 बजे एक साथ बाहर निकला. इसे भी पढ़ें -लालू">https://lagatar.in/lalu-yadavs-lung-infection-daughter-misa-bharti-rims-hrct-investigation/19920/">लालूयादव के फेफड़े में संक्रमण, बेटी मीसा भारती पहुंची रिम्स, होगा HRCT जांच
लालू प्रसाद के लंग्स में पानी जम गया है- तेजस्वी
निकलने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद के लंग्स में पानी जम गया है. वे निमोनिया से पीड़ित है. ऐसे में कोरोना का भी संदेह था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. लालू प्रसाद की कई जांच की गई है जिसका रिपोर्ट आना फिलहाल बाकी है. सभी रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों द्वारा बताए गए निर्देश के बाद परिवार यह निर्णय लेगा कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा जाए. साथ ही कहा कि जब तक पिता की पूरी जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक वह रांची में ही रहेंगे. इसे भी पढ़ें -हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-seeks-answers-from-lalus-prison-violation-case-from-jail-management-and-home-department/19878/">हाईकोर्टने लालू के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में जेल प्रबंधन और गृह विभाग से जवाब मांगा
लालू यादव को बाहर ले जाने का दिया संकेत
तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद पहले से भी कई तरह की बीमारी से पीड़ित हैं. उनका क्रिएटिनिन लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है. किडनी मात्र 25% ही काम कर रही है. ऐसे में निश्चित तौर पर उन्हें और बेहतर इलाज की जरूरत है. उन्होंने पिता को बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने के संकेत दिए है. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-lalu-prasad-yadavs-health-critical-stir-in-rims-paying-ward/19830/">रांची:लालू प्रसाद यादव की सेहत गंभीर, रिम्स के पेइंग वार्ड में बढ़ी हलचल
पिता के चेहरे में सूजन, शरीर में आयी गिरावट
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि पिता के चेहरे में काफी सूजन आई है. शरीर में भी गिरावट है. बिहार चुनाव के बाद जब वे पिता से मिलने आए थे उस वक्त और अब में काफी फर्क है. लालू प्रसाद पहले से काफी ज्यादा कमजोर हो गए है. उन्होंने कहा कि चिकित्सक से उनके स्वास्थ्य की सारी जानकारी मिली है. शनिवार को वे फिर पेइंग वार्ड पहुंच पिता से मुलाकात करेंगे. लालू की बिगड़ती सेहत को लेकर उनकी पत्नी राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव,मीसा भारती और दामाद रांची में है. वहीं देर रात लालू से मुलाकात के बाद राबड़ी देवी फिर रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंची है.परिजन की सहमति का इंतजार, हां करते ही लालू हो सकते है एम्स रेफर
इधर, अस्पताल सूत्रों की मानें तो चिकित्सको ने उनके परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया है. अस्पताल प्रबंधन उन्हें एम्स शिफ्ट करने को लेकर पूरी तरह तैयार है. सिर्फ परिवार के सदस्यों की सहमति का इंतजार है. उनकी सहमति मिलते ही उन्हें एम्स रेफर कर दिया जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि शनिवार को ही उन्हें एम्स भेजा जा सकता है. रिम्स निदेशक की सहमति से तेजस्वी और तेजप्रताप को परिवार के अन्य सदस्यों के निर्णय लेने के लिए रात भर का समय दिया गया है. बताते चले कि एम्स में अधिक सुविधाएं उपलब्ध है. वहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में हो सकेगा. इसे भी पढ़ें -लालू">https://lagatar.in/high-court-asks-sop-for-lalus-alleged-jail-manual-violation/16258/">लालूके कथित जेल मैन्युअल उल्लंघन पर हाइकोर्ट ने जेल प्रबंधन से मांगी एसओपी

Leave a Comment