Latehar/Ranchi : लातेहार उपायुक्त अबू इमरान ने शुक्रवार को चमातू कोलियरी का निरीक्षण किया. निरीक्षण टीम में जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी व पुलिस विभाग के अफसर शामिल थे. टीम ने कोयला खनन में लगे हाइवा एवं ट्रक के कागजात की जांच की. चालकों का लाइसेंस देखा गया. टीम ने 8 वाहनों से 98 हजार 100 रुपए की वसूली दंड शुल्क के रूप में की.
6 ट्रकों के चालक अप्रशिक्षित थे,. उनके पास लाइसेंस नहीं था
जांच में पाया गया कि 6 ट्रकों के चालक अप्रशिक्षित हैं. उनके पास लाइसेंस नहीं था. उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू की गई. डीसी ने जांच के क्रम में कोलियरी में काम करने वाले ट्रांसपोटरों को कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि कोयला ढुलाई में लगे ट्रकों के कागजात दुरूस्त होने चाहिए. जिन वाहनों के कागजात कंप्लीट नहीं होंगे, उनसे ढुलाई का काम करवाना गलत है. कहा कि चमातू कोलियरी से रोजाना हजारों टन कोयला ट्रक से ढोया जाता है. ऐसे में अप्रशिक्षित चालकों से ट्रक चलवाना अपराध है. प्रशासन आगे और भी सख्त कार्रवाई करेगा.