Latehar : विद्या की देवी मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद भक्तों ने नम आंखों से मां की विदाई की. शहर के चौक चौराहे, सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों में स्थापित प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया. विसर्जन में गाजे बाजे के साथ बच्चे झूमते नजर आए. स्कूली बच्चों ने एक दूसरे को अबीर भी लगाया. जुबली चौक के अमरदीप संघ ने इस साल अपना 66 वां स्थापना दिवस मनाया. मौके पर विशेष पूजा अर्चना की गयी. इससे पहले विभिन्न संघों की ओर से हवन व आरती की गयी. शहर के बड़ा तालाब में प्रतिमाओं का विर्सजन किया गया.

इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : इपीएस 95 के पेंशनरों ने सांसद को पेंशन वृद्धि के लिए सौंपा ज्ञापन