Latehar: लातेहार जिला के छिपादोहर थाना क्षेत्र के मुंडू गांव में 11 अप्रैल को पुलिस ने एक शव बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मीडिया को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलु लोहरा ने बताया कि 11 अप्रैल को बरवाटांड कुंआ से क्षत विक्षत शव बरामद हुआ था. शव की पहचान लादी ग्राम निवासी रामप्रसाद कोरबा उर्फ गोरा पुजार के रूप में हुई है. मृतक की पुत्रवधू फुलवा देवी ने इस मामले में छिपादोहर थाना में एक मामला दर्ज कराया था.
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी. टीम में सर्किल इंस्पेक्टर अनिल उरांव, छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, रंजीत राय व काशी माली शामिल थे. टीम ने छापेमारी कर इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मधेसर लोहरा, विनोद लोहरा, लाल मोहर लोहरा, दीपक लोहरा का नाम शामिल है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. हत्या का मूल कारण तंत्र-मंत्र विद्या व जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने हत्या के लिये इस्तेमाल किये गये डंडा व तीन मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें: धनबाद: कलश यात्रा के साथ 24 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ शुरू
[wpse_comments_template]