दोनों छात्र उदयपुरा के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय के
Latehar : आपसी लड़ाई में कक्षा नौ के एक छात्र को उसी कक्षा के एक छात्र ने चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना सदर प्रखंड के उदयपुरा ग्राम के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय का है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को विद्यालय में लंच के दौरान कक्षा नौ के छात्र तिकेश्वर भुइयां और सन्नी यादव के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. इतने में तिकेश्वर भुइयां ने विद्यालय के किचन में रखे एक चाकू से सन्नी यादव के पेट में वार कर दिया. इस घटना में सन्नी लहूलुहान हो गया. सूचना मिलने पर शिक्षकों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डॉ. पंकज कुमार ने सन्नी यादव का प्राथमिक इलाज कर रांची रिम्स रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची. सदर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने शुभम संदेश को बताया कि बताया कि घायल छात्र कुछ भी बयान देने की स्थिति में नहीं था. उसके बयान के बाद ही कुछ पता चल पायेगा कि उसे चाकू कैसे लगी. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
नींबू काटने के दौरान छीनाझपटी में घटी घटना : प्राचार्य
इधर, विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि विद्यालय में टिफिन के दौरान दोनों बच्चे किचन में गये थे. वहां एक बच्चे के द्वारा चाकू से नींबू काटा जा रहा था. नींबू काटने के दौरान चाकू छीनाझपटी में गलतफहमी में चाकू दूसरे बच्चे को लग गयी. इसमें पेट में चोट आयी है. उन्होंने बताया कि छात्र के इलाज के लिए दो शिक्षकों को अभिभावक के साथ रिम्स भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें : JPSC सेकेंड बैच के DSP शिवेंद्र के IPS बनाने का रास्ता हुआ साफ, HC ने सेवा संपुष्ट करने का दिया निर्देश
[wpse_comments_template]