Latehar: सदर प्रखंड के होटवाग ग्राम निवासी ध्रुव कुमार पांडेय के पुत्र आयुष कुमार पांडेय ने पंजाब फोक आरकेस्ट्रा को प्रतिनिधित्व कर प्रथम पुरूस्कार प्राप्त किया हैं. पंजाब के पीएयू (पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी) में एक कार्यक्रम का आयोजन 28 मार्च से एक अप्रैल तक किया गया था. इसमें लातेहार के आयुष कुमार पांडेय ने अपनी टीम के साथ भाग लिया था. आयुष कुमार ने बताया कि एआईयू (एसोसिएशन का ऑल इंडियन यूनिवर्सिटी ) में म्यूजिक कैटेगरी के फॉक आर्केस्ट्रा में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब के तरफ से फोक आर्केस्ट्रा में बांसुरी और बीन बजा कर पंजाब फोक आरकेस्ट्रा को रिप्रेजेंट किया और प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि करीब 130 यूनिवर्सिटी पूरे देश से इस 37वां इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में भाग लिया था ,जिसमें आयुष और उनके टीम ने स्वर्ण पदक जीता.
इसे भी पढ़ें-सरहुल को लेकर दो दिनों के राजकीय अवकाश की मांग
[wpse_comments_template]