NewDelhi : खबर है कि विपक्ष के नेता कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज सोमवार दोपहर दो बजे लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024 पर अपनी बात रख सकते हैं. कांग्रेस सांसदों के अनुलार राहुल निचले सदन को संबोधित करेंगे, तो विपक्ष के नेता के तौर पर उसका अच्छा असर पड़ेगा. हालांकि, राहुल गांधी द्वारी अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस सांसदों की मांग को ध्यान में रखते हुए वह आज सुबह लोकसभा को संबोधित करने पर फैसला कर सकते हैं.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के लोकसभा सांसदों के साथ बैठक में राहुल गांधी ने कहा था कि वह पहले ही संसद के विशेष सत्र के दौरान बोल चुके हैं. हर बार उनके बोलने के बजाय दूसरों को भी बारी-बारी से बोलना चाहिए.
बजट पर राहुल ने कहा था, यह भारत के संघीय ढांचे की गरिमा पर हमला है
जान लें कि राहुल गांधी ने मंगलवार को पेश किये गये केंद्रीय बजट को लेकर सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी पर हल्ला बोला थी. कहा था कि यह बजट भारत के संघीय ढांचे की गरिमा पर हमला है. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा था कि यह बजट भारत के संघीय ढांचे की गरिमा पर हमला है- सत्ता बचाने के लालच में देश के अन्य राज्यों की उपेक्षा की गयी है. गैर भाजपा शाषित राज्यों के साथ भेदभाव किया गया है. इस क्रम में राहुल शुक्रवार को संसद परिसर में बजट के खिलाफ विपक्षी गठबंधन इंडिया के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे.