Lohardaga : आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है. लोहरदगा जिले में छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराये जाने को लेकर नाम जांचो के तहत मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. इस संबंध में लोहरदगा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण के आदेशानुसार एसडीओ अमित कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस की.
प्रशासन का नाम जांचो अभियान 25 से
पत्रकारों को बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में कहीं-कहीं ऐसे मामले प्रकाश में आये कि कोई मतदाता अपना फोटो मतदाता पहचान पत्र लेकर मतदान करने जाता है, परंतु मतदाता सूची में मतदाता का नाम निबंधित नहीं होने के कारण वह मतदान करने से वंचित रह जाता है. एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में ऐसी एक भी घटना न हो, इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से नाम जांचो अभियान का संचालन करने का निर्णय लिया गया है. एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि 25 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक बीएलओ द्वारा सत्यापन कार्य किया जा रहा है.
[wpse_comments_template]