Lohardaga : लोहरदगा जिले के पंचायत सचिवों अनिश्चितकालीन हड़ताल 53वें दिन भी जारी है. जिला पंचायत सचिव संघ के बैनर तले कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं. हड़ताल से केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के काम प्रभावित हो रहे हैं. कर्मचारियों ने बुधवार को वरीय पंचायत सचिव रउफ अंसारी के नेतृत्व में लोहरदगा समाहरणालय परिसर में धरना दिया. इधर, मनरेगा कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारी बुधवार को सांकेतिक हड़ताल पर चले गए. मनरेगा कर्मियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मांगों पर जल्द सकारात्मक विचार नहीं किया गया, तो वे बाध्य होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे.
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. मनरेगा कर्मियों व पंचायत सचिवों को कम मानदेय मिलने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस महंगाई में परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. बाल-बच्चों को अच्छी शिक्षा भी नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक मांगों की पूर्ति नहीं हो जाती हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर महफूज अंसारी, सुशील कुमार भगत, रघुनाथ मुंडा, मुफीद अंसारी, बुद्धेश्वर उरांव, अवध किशोर ओझा, जीतवाहन भगत, रउफ अंसारी, विनोद उरांव, मुकूल मिंज, तौसीफ इस्लाम, सुदर्शन लकड़ा, मृणाल कुमार आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : हमारी सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री देंगेः तेजस्वी यादव
Leave a Reply