#WATCH | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi raises the NEET irregularities issue, in the House.
He says, “A message is disseminated to the country, from Parliament. We want to give a message to students that NEET issue is important for the Parliament. So, to send this message we want… pic.twitter.com/MlXPdMFMH3
— ANI (@ANI) July 1, 2024
#WATCH | Amid Opposition protest in Lok Sabha, Speaker Om Birla says, “Outside the House, some MPs level allegations that the Speaker switches off the mic. The control of the mic is not in the hands of the one who sits on the Chair.” pic.twitter.com/hAjCZsNxJg
— ANI (@ANI) July 1, 2024
बोले राहुल, NEET का मुद्दा संसद के लिए महत्वपूर्ण है
हम छात्रों को यह संदेश देना चाहते हैं कि NEET का मुद्दा संसद के लिए महत्वपूर्ण है. इसलिए हम चाहते हैं कि संसद इस पर चर्चा करे. हालांकि, इस क्रम में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाये गये धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा शुरू कर दी गया. इससे नाराज होकर विपक्षी सदस्यों ने नीट के मुद्दे पर सदन से वॉकआउट कर गये..
इससे पहले अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलना शुरुआत की शुरू किया. सांसदों ने आरोप लगाया कि स्पीकर माइक बंद कर देते हैं. इस पर स्पीकर ने कहा, माइक का नियंत्रण चेयर पर बैठने वाले के हाथ में नहीं होता.
[wpse_comments_template]