विवाद पर IAF चीफ का बयान, चीन आक्रामक हो सकता तो हम भी हो सकते हैं
अर्नब को बालाकोट एयरस्ट्राइक के बारे में तीन दिन पहले से ही पता था?
देशमुख ने इस मुद्दे पर मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार से भी सवाल पूछे. उन्होंने पूछा कि आखिर कैसे अर्नब को इस तरह की संवेदनशील जानकारी मिल गयी. देशमुख ने कहा, वॉट्सऐप चैट यह चौंकाने वाला खुलासा करती हैं कि अर्नब को बालाकोट एयरस्ट्राइक के बारे में तीन दिन पहले से ही पता था. देशमुख ने कहा, हम केंद्र सरकार से पूछना चाहते हैं कि हमले की संवेदनशील जानकारी अर्नब को कैसे मिली? क्योंकि आमतौर पर ऐसी जानकारी प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख या कुछ चुनिंदा लोगों को होती है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने बताया कि उनकी सरकार इस बारे में कानूनी सलाह ले रही है कि गृह विभाग इस मामले में ऑफिशियल सीक्रेट्स ऐक्ट, 1923 के तहत कार्रवाई कर सकता है या नहीं. इसे भी पढ़ें : पराक्रम">https://lagatar.in/slogans-in-front-of-pm-modi-at-the-parakram-divas-ceremony-mamata-angry-refuses-to-give-speech/20286/">पराक्रमदिवस समारोह में पीएम मोदी के सामने लगे नारे, तो ममता का पारा चढ़ा, भाषण देने से इनकार
अर्नब गोस्वामी पर आरोप
लीक वॉट्सऐप चैट के जरिए यह आरोप लगाया गया है कि 26 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों पर हवाई हमले के बारे में गोस्वामी को पहले से सूचना थी. बता दें कि कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी, 2019 को पाकिस्तानी आंतकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा सीआरपीएफ के काफिले पर किए गये हमले में 40 जवान शहीद हो गये थे. बाद में पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों पर 26 फरवरी को हवाई हमला किया गया था. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-in-tamil-nadu-modi-government-threatens-tamil-culture-indias-economy/20316/">राहुलगांधी ने तमिलनाडु में कहा, मोदी सरकार तमिल संस्कृति, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए खतरा

Leave a Comment