Ranchi : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के शुरु होने का बाद पहली बार रनवे की री-कारपेंटिंग (मेंटेनेंस) का काम शुरू किया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि 3 किमी रनवे के मेंटेनेंस में दो महीने का समय लगेगा. इसलिए एयरपोर्ट से 16 नवंबर से 15 जनवरी तक सुबह 10:15 से शाम 5:30 बजे तक रनवे पर विमानों के उड़ान पर रोक लगा दी गयी है. इसे देखते हुए रांची एयरपोर्ट से उड़ान भरनेवाले 17 विमानों को सुबह और रात के शेड्यूल में शिफ्ट किया गया है.
इसे भी पढ़ें- ऐसे टूटेगा मनचलों का हौसला: घर आकर दी थी धमकी, मोहल्ले के 200 लोग आरोपी के घर पहुंचे
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि 8 साल में एक बार रनवे की री-कॉरपेंटिग का काम होता है. रनवे की मेंटनेंस का काम तीन फेज में होना है, जिसमें से दो फेज का काम पहले ही पूरा कर लिया गया है, अब तीसरे फेज का काम शुरू हुआ है. जिसे पूरा होने में दो महीने का वक्त लगेगा.
इसे भी पढ़ें- रिम्स के लावारिस वार्ड में मरीजों को इलाज के साथ तीन वक्त का खाना