की बैठक में अध्यक्ष चुनाव पर मंथन, किसान आंदोलन, अर्नब वॉट्सएप चैट को लेकर सरकार पर बरसीं सोनिया गांधी
बिहार चुनाव में असदुद्दीन ओवेसी असलियत उजागर हो चुकी है
कहा कि बिहार चुनाव में उनकी असलियत उजागर हो चुकी है. बता दें कि ममता ने गुरुवार को बॉर्डर जिले मुर्शिदाबाद में पार्टी नेताओं के साथ हुई बैठक में चुनाव पर चर्चा की. खबर है कि मुस्लिम बहुल जिले मुर्शिदाबाद में कोर समिति की बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने टीएमसी नेताओं से अपील की कि वे भाजपा और अन्य विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ मिलकर लड़ें. तृणमूल के एक स्थानीय नेता ने कहा कि कोर समिति की बैठक में ममता बनर्जी ने हमें आश्वासन दिया कि मुर्शिदाबाद जिले में AIMIM की कोई भूमिका नहीं होगी. उन्होंने हमसे कहा कि बिहार चुनाव में ओवैसी की पार्टी की असलियत उजागर हो चुकी है. इसे भी पढ़ें : सत्ता">https://lagatar.in/the-person-sitting-at-the-top-is-occupying-120-acres-of-land-in-hehal-3/19877/">सत्ताशीर्ष पर बैठा शख्स करा रहा हेहल में 120 एकड़ जमीन पर कब्जा- 3
फुरफुरा शरीफ दरगाह के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने पार्टी बनायी
जान लें कि पश्चिम बंगाल की लड़ाई तेज हो गयी है इस बार के चुनाव में मुस्लिम वोटों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. गुरुवार को ही हुगली में फुरफुरा शरीफ दरगाह के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने अपनी पार्टी घोषित की पार्टी का नाम उन्होंने इंडियन सेक्युलर फ्रंट रखा है. कुछ समय पहले ही ओवैसी ने फुरफुरा शरीफ का दौरा किया था और अब्बास सिद्दीकी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. बताया जाता है कि सिद्दीकी बंगाल के मुस्लिमों के बीच काफी प्रभाव रखते हैं. ओवैसी भी पहली बार बंगाल चुनाव में उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर चुके हैं. इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-seeks-answers-from-lalus-prison-violation-case-from-jail-management-and-home-department/19878/">हाईकोर्टने लालू के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में जेल प्रबंधन और गृह विभाग से जवाब मांगा

Leave a Comment