Ranchi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 112वां एपिसोड रविवार को संपन्न हुआ. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मन की बात सुनकर भारत दर्शन का अनुभव होता है. प्रधानमंत्री का यह संबोधन भारत की प्रकृति,संस्कृति,विकास और विरासत से देश की जनता को परिचित कराता है. यह कार्यक्रम सभी वर्गों के लिए लाभकारी है. विशेषकर युवाओं और बच्चों को भारत की महान विरासत और प्रगति के नए आयामों से भी परिचित कराता है.
इसे भी पढ़ें – हजारीबाग : सेमिनार में उपायुक्त ने कहा, नये आपराधिक कानूनों को पढ़ें और समझें…
बन गया है जन जन की बातः अमर
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम जन जन की बात बन गया है. इसमें राष्ट्र भक्ति है,राष्ट्र शक्ति है,परंपरा है,प्रगति है. प्रधानमंत्री का यह संबोधन जन जन को जोड़ता है.
भारत की एकात्मता का परिचय है मन की बातः कर्मवीर सिंह
प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों की प्रेरक गाथाएं ,जन प्रयास की चर्चा ,युवा शक्ति,नारी शक्ति का देश के विकास में योगदान,नए नए तकनीक की खोज जैसे विषय प्रमुखता से समाहित होते हैं. अब देश की जनता कार्यक्रम की प्रतीक्षा करती है. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी,प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह के साथ प्रदेश कार्यालय में महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू,मनोज सिंह ,प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय,विकास प्रीतम, विधायक विरांची नारायण,नारायण दास ने कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम को सुना.
इसे भी पढ़ें – झुंड से बिछड़ा हाथी बना कुड़ूवासियों के जान-माल का दुश्मन
Leave a Reply